जीत की हैट्रिक पर कृष नाइट राइडर्स कप्तान आदीश जैन ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

वाईपीएल में लगातार तीसरे वर्ष जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाने पर कृष नाइट राइडर्स के कप्तान आदीश जैन की तरफ से सहयोग देने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्री महावीर जैन युवक मंडल ने आदीश जैन का बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उनका स्वागत किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 11:00 AM (IST)
जीत की हैट्रिक पर कृष नाइट राइडर्स कप्तान आदीश जैन ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कप्तान आदीश जैन।

जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री महावीर जैन युवक मंडल की तरफ से हाल ही में संपन्न हुई 11वीं आठ दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट वाईपीएल में लगातार तीसरे वर्ष जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाने पर कृष नाइट राइडर्स के कप्तान आदीश जैन की तरफ से सहयोग देने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस संबंध में आयोजित समारोह में जिले भर से मंडल के सदस्य शामिल हुए। समारोह का आरंभ महामंत्र नवकार के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया।

इसके बाद श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान व खेल रत्न क्रांति जैन को सफल आयोजन करवाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंडल की कार्यकारिणी ने आदीश जैन का बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उनका माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्रांति जैन ने कहा कि खेलों से इंसान के व्यक्तित्व विकास संभव है। युवा श्रेष्ठी मुस्कान जैन ने कहा कि मंडल की तरफ से जहां धर्म का प्रचार व मानवता की सेवा के लिए प्रयास किए जा रहे है, वहीं संस्था के सदस्यों के लिए भी प्रोजेक्ट जारी है। इसके तहत क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया है। इस दौरान सभी सदस्यों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।

इस अवसर पर राहुल जैन, कृष जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन जैन, उपाध्यक्ष युवाश्रेष्ठी मुस्कान जैन, पंकज जैन, महामंत्री गौरव जैन, मंत्री सनिल जैन, सहमंत्री गौतम जैन, ऋषभ जैन, सह कोषाध्यक्ष गौरव जैन कसूर वाले, अमन जैन, खेल मंत्री गौरव जैन किताबों वाले, सह खेल प्रमुख अपन जैन, दिनेश जैन, कोओडीनेटर पुनीत जैन, परियोजना प्रमुख सुगम जैन, जलपान प्रमुख भव्य जैन, सह जलपान प्रमुख अभिषेक जैन, अंकित जैन मिक्की, अंकित जैन आदर्श नगर, सुमित जैन, विशाल जैन, अभिषेक जैन सहित सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - जालंधर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन भेजा मशरूम का पार्सल हुआ गुम, फोरम ने लगाया तीन हजार रुपए का जुर्माना; जानें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी