करतारपुर में श्री रामलीला कमेटी धूमधाम से करेगी दशहरा और रामलीला का आयोजन

श्री रामा कृष्णा मंदिर बारादरी बाजार करतारपुर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री राम लीला डीएवी प्राइमरी स्कूल में करवाने और बड़े तालाब का दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। दशहरा पर्व 15 अक्टूबर को बड़े तालाब करतारपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 01:55 PM (IST)
करतारपुर में श्री रामलीला कमेटी धूमधाम से करेगी दशहरा और रामलीला का आयोजन
श्री रामलीला कमेटी करतारपुर की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।

संवाद सहयोगी, करतारपुर। श्री रामलीला कमेटी की एक बैठक चेयरमैन नरेश अग्रवाल की देखरेख में श्री रामा कृष्णा मंदिर बारादरी बाजार करतारपुर में हुई। इसमें सर्वसम्मति से श्री राम लीला डीएवी प्राइमरी स्कूल में करवाने तथा बड़े तालाब का दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में चेयरमैन नरेश अग्रवाल, प्रधान सुधीर वालिया, प्रदीप अग्रवाल आदि ने बताया कि श्री राम लीला डीएवी प्राइमरी स्कूल में रात 7 से 14 अक्टूबर तक करवाई जाएगी। इसके अलावा दशहरा पर्व 15 अक्टूबर को बड़े तालाब, करतारपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।  इस दौरान विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

इस अवसर पर नरेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर वालिया, प्रिंस अरोड़ा, सुमेश सोंधी, जगजीत सिंह, अमृत शर्मा, धर्मपाल बावा, मंजीत सिंह, बलबीर सोंधी, मुनीश ओहरी, मुकेश बोबी, केवल, लवली, विनोद कुंद्रा, विनोद सैनी, बचन सिंह, संदीप शर्मा, रणदीप गौड, वरिंदर शर्मा, सोनू, सोमनाथ बावा, हैप्पी कपूर, जौन, मिट्टू, सन्नी, साहिल, इंदर, राजा, बनी, मुकुल, सज्जन, पुनीत जोली, रिक्की, रोहित, हांडा, हरीश कुमार, मंजीत फुल, जतिन धीर, मंजीत फुल, रंजीत सिंह, रिंकू आनंद आदि उपस्थित थे।

श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल ने किया स्वास्थ्य विभाग की टीम को सम्मानित

करतारपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को कोविड टीकाकरण कैंप लगाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स जगरूप कौर एवं विजय कुमार के अलावा नोडल अफसर सिकंदर लाल ने लोगों को टीके लगाए। कैंप दौरान सूरियां मंदिर एवं श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल ने शानदार प्रबंध किए। प्रबंधक कमेटी ने नर्स जगरूप कौर, विजय कुमार एवं नोडल अफसर सिकंदर लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू विशेष तौर से पहुंचे। इस अवसर पर प्रधान नीरज सूरी, प्रदीप शर्मा विक्रम विक्की, पवन ठाकुर, राकेश केछा, पुलकित, नरेश गोरा, राजीव विक्की, बॉबी फुल, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी