महामाई का जागरणः मास्टर सलीम की भेट मेला मैय्या दा आउदा हर साल... पर झूमे करतारपुर के लोग

माता शीतला मंदिर गंगसर बाजार में शीतला माता भजन मंडली द्वारा 37 वे महामाई के विशाल जागरण का आयोजन किया गया इस दौरान पंडित वेद प्रकाश द्वारा प्रबंधक कमेटी से पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित कर जागरण का श्रीगणेश किया

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:59 PM (IST)
महामाई का जागरणः मास्टर सलीम की भेट मेला मैय्या दा आउदा हर साल... पर झूमे करतारपुर के लोग
करतारपुर में सैकड़ों लोगों ने महामाई के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण

संवाद सहयोगी, करतारपुर। शनिवार रात माता शीतला मंदिर, गंगसर बाजार, में शीतला माता भजन मंडली ने 37वें महामाई के विशाल जागरण करवाया। पंडित वेद प्रकाश ने पूजा-अर्चना कर ज्योति जलाकर जागरण का श्रीगणेश किया। इस दौरान महामाई का विशाल भवन आकर्षण का केंद्र रहा। सैकड़ों लोगों ने महामाई के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद हासिल किया।

शाम 8 बजे महंत कुमार सोनू ने श्री गणेश वंदना जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश... की प्रस्तुति देकर जागरण का आगाज किया। इस दौरान सोनू ने गोरा तेरे लाल नू तिलक लगाउनी आ.....और माता चिंतापूर्णी आजा मेरी चिंता  मिटा जा.. भजन गाकर मां के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

रात 12:30 बजे इंटरनेशनल गायक मास्टर सलीम दरबार में पहुंचे और अपनी मधुर आवाज में महामाई का गुणगान किया। उन्होंने मेला मैय्या दा आउदा हर साल लौकी नचदे ने.... भोले दी बरात चली गज बज के सारेया ने भंग पीती रज रज के..., जय काली कलकत्ते वाली तेरी जय काली .. शेरावालिए तेरीयां उडीका दातीए... आदि भेटों की ऐसी तान छेड़ी कि श्रद्धालुजन दरबार के आगे झूमने लगे। महामाई के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा। इस दौरान मास्टर सलीम ने लोगों की फरमाइश पर कई भेटें सुनाई और सभी श्रद्धालुओं को अपने ही रंग में रंग लिया।

महामाई के जागरण में भेटें प्रस्तुत करते हुए गायक मास्टर सलीम।

देर रात महंत कुमार सोनू ने तारा रानी की कथा सुनाई। इसके बाद महामाई की आरती की गई। अंत में प्रसाद बांटा गया। प्रबंधक कमेटी ने पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों और कलाकारों को महामाई के चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।

करतारपुर में महामाई के जागरण में मौजूद श्रद्धालु।

मां चिंतपूर्णी छतरी वाले मोड ने लंगर लगाया

महामाई के जागरण में मां चिंतपूर्णी छतरी वाले मोड लंगर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों का लंगर लगाया। इस अवसर पर अमरजीत भंवरा, पवन शर्मा, इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर चेयरमैन प्रवीण भल्ला, प्रधान कमल डैनी, संजू अग्रवाल, नगर कौंसिल प्रधान प्रिंस अरोड़ा, पार्षद ज्योति अरोड़ा, प्रदीप अग्रवाल, गुरदीप सिंह मिंटू, बाबा दानिया, शिव ओहरी, रमन ओहरी ,सोमनाथ सोमा, मनोज कुमार फौजी, संजीव भल्ला, प्रदीप कालिया, मनीष अग्रवाल, अमरजीत भंवरा, आशीष जौली, प्रणब बजाज, चमन लाल, के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी