IPS अधिकारी अर्पित शुक्ला की बेटी डा. ख्याति बनी आर्मी में कैप्टन, मेडिकल कोर में देंगी सेवाएं

महानगर के पूर्व एसएसपी पुलिस कमिश्नर एवं आइजी जोनल रह चुके आइपीएस अधिकारी अर्पित शुक्ला की डा. बेटी ख्याति शुक्ला ने आर्मी में बतौर कैप्टन कमीशन प्राप्त किया है। ख्याति शुक्ला के मंगेतर भी बतौर आइएएस अधिकारी विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:17 AM (IST)
IPS अधिकारी अर्पित शुक्ला की बेटी डा. ख्याति बनी आर्मी में कैप्टन, मेडिकल कोर में देंगी सेवाएं
जालंधर के आइपीएस अधिकारी अर्पित शुक्ला अपने परिवार के साथ।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। महानगर के पूर्व एसएसपी, पुलिस कमिश्नर एवं आइजी जोनल रह चुके आइपीएस अधिकारी अर्पित शुक्ला की डा. बेटी ख्याति शुक्ला ने आर्मी में बतौर कैप्टन कमीशन प्राप्त किया है। आइपीएस अर्पित शुक्ला मौजूदा समय में पंजाब पुलिस में एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) के पद पर पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में बतौर डायरेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शुक्ला परिवार में डा. ख्याति चौथी पीढ़ी है, जो किसी अनुशासित फोर्स में वर्दी पहन कर अपनी सेवाएं देंगी। ख्याति शुक्ला के दादा भी आइपीएस अधिकारी थे। ख्याति शुक्ला के मंगेतर भी बतौर आइएएस अधिकारी विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर ख्याति शुक्ला की माता डा. श्रुति शुक्ला पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट में स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- Mini Lockdown in Jalandhar : जालंधर के बाजार हुए सुनसान, गलियों में गूंज रहे पुलिस के हूटर

डा. ख्याति शुक्ला ने अमृतसर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस किया था। वह आर्मी मेडिकल कोर में बतौर डाक्टर ही अपनी सेवाएं देंगी। डा. ख्याति शुक्ला ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता अर्पित शुक्ला, माता श्रुति शुक्ला एवं भाई अर्जित शुक्ला की लगातार हौसला अफजाई, शुभकामनाओं एवं मेहनत को दिया है। अर्पित शुक्ला एवं श्रुति शुक्ला ने कहा कि समाज में बेटियों का आगे बढ़ना ही समाज को आगे ले जा सकता है। इसी वजह से उन्होंने कहा ख्याति को अपना करियर खुद चुनने की आजादी दी और उसे लगातार आगे बढ़ने एवं मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे।

यह भी पढ़ें- भोले शंकर की भक्ति व योग है विधायक बेरी की शक्ति, दोस्ती को मानते हैं सबसे बड़ी ताकत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी