Jalandhar Gymkhana Club Election : तरुण सिक्का, कुक्की बहल व सुमित शर्मा के बीच होगा सचिव पद के लिए रोमांचक मुकाबला, कल भरेंगे नामांकन

Jalandhar Gymkhana Club Polls जिमखाना क्लब के चुनाव में अचीवर्स ग्रुप ने चार उम्मीदवारों के चेहरों पर सहमति जता दी है। उम्मीदवारों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करना शुरु कर दिया है। कई उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से क्लब के अन्य सदस्यों से मिलकर अपने हक में वोट मांग रहे है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:20 PM (IST)
Jalandhar Gymkhana Club Election : तरुण सिक्का, कुक्की बहल व सुमित शर्मा के बीच होगा सचिव पद के लिए रोमांचक मुकाबला, कल भरेंगे नामांकन
Jalandhar Gymkhana Club Election तरुण, धीरज व सुमित के बीच होगा सचिव पद को लेकर मुकाबला होगा।

जालंधर [कमल किशोर]। Jalandhar Gymkhana Club Election  जिमखाना क्लब के चुनाव में अचीवर्स ग्रुप ने चार उम्मीदवारों के चेहरों पर सहमति जता दी है। प्रोग्रेसिवल ग्रुप ने भी उम्मीदवार के चेहरे बीते मंगलवार को मैदान में उतार दिए है। उम्मीदवारों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करना शुरु कर दिया है। कई उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से क्लब के अन्य सदस्यों से मिलकर अपने हक में वोट मांग रहे है। अचीवर्स ग्रुप से सचिव पद के उम्मीदवार तरुण सिक्का व प्रोग्रेसिव ग्रुप से संदीप बहल कुक्की सचिव पदक के उम्मीदवार होंगे। दोनों आमने-सामने होंगे। जबकि सचिव पद पर आजाद उम्मीदवार सुमित शर्मा भी मैदान में है।

नौ दिसंबर को अचीवर्स, प्रोग्रेसिव व सुमित शर्मा नामांकन भर सकते है। सदस्य अपना फार्म लेकर आ चुके है। साथियों के साथ रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन भरेंगे। इस बार चुनाव में मुकाबलाव त्रिकोणीय होने की उम्मीद जताई जा रही है। तीनों उम्मीदवारों में जीत किसकी दर्ज होगी, यह आने वाला समय बताएगा। अंदर खाते बैठकों का दौर शुरु हो चुका है।

अचीवर्स ग्रुप से अलग हुए थे यह सदस्य

अचीवर्स ग्रुप सुमित शर्मा अलह हो चुके है। अब सुमित शर्मा सचिव पद पर खड़े होने के साथ मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले अचीवर्स ग्रुप से धीरज सेठ अलग हो चुके है। अचीवर्स ग्रुप के कार्यकारिणी सदस्य रह चुके जगजीत कंबोज भी अलह हो चुके है। अचीवर्स ग्रुप से इन दिग्गजों का अलग होना चुनावी समीकरण को बदल सकता है। सुमित शर्मा का खेल का कारोबार है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से अच्छा मेल मिलाप है। इसी मेल मिलाप से सुमित को माइलेज मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ धीरज सेठ अचीवर्स ग्रुप से अलग हो चुके है। वह अंदर खाते दूसरे ग्रुप से जुड़ सकते है। पर्दे के पीछे सुपोर्ट कर सकते है। वहीं जगजीत सिंह कंबोद भी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दूसरे ग्रुप से खड़े होने जा रहे है। जगजीत कंबोज ने डोर टू डोर प्रचार करना भी शुरु कर दिया है।

अचीवर्स ग्रुप ने उम्मीदवार मैदान में उतारे

बीते सोमवार देर शाम तक बैठक में बड़ी मुश्किल से चार नामों पर मुहर लग पाई है। अचीवर्स ग्रुप से तरुण सिक्का सचिव पद, अमित कुकरेजा जूनियर वाइस प्रेसीडेंट, राजू विर्क कोषाध्यक्ष व सौरभ खुल्लर संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे।। प्रोग्रेसिव ग्रुप से संदीप बहल कुक्की सचिव, गुलशन शर्मा वाइस प्रेसीडेंट, मेजर कोछड़ कोषाध्यक्ष व अनु माटा संयुक्त सचिव के उम्मीदवार होंगे।

तीसरे ग्रुप ब्रदर्स का भी गठन, बैठक

क्लब चुनाव को लेकर तीसरे ग्रुप ब्रदर्स का गठन किया जा चुका है। ग्रुप की बैठक सोमवार हुई। बैठक में क्लब चुनाव में उम्मीदवारों को खड़ा करने से लेकर बाकी उम्मीदवारों के समर्थन पर विचार किया गया। सभी ने सहमति जताई कि उन्हीं उम्मीदवारों का समर्थन किया जाएगा जो क्लब का विकास करवा सके।

chat bot
आपका साथी