40.96 प्रतिशत लिफ्टिग से जालंधर राज्यभर में अग्रणी : डीसी

किसानों की फसल के दाने-दाने की खरीद और लिफ्टिंग को यकीनी बनाते हुए जालंधर जिले ने मौजूदा खरीद सीजन के दौरान लिफ्टिंग में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:43 PM (IST)
40.96 प्रतिशत लिफ्टिग से जालंधर राज्यभर में अग्रणी : डीसी
40.96 प्रतिशत लिफ्टिग से जालंधर राज्यभर में अग्रणी : डीसी

जागरण संवाददाता, जालंधर : किसानों की फसल के दाने-दाने की खरीद और लिफ्टिंग को यकीनी बनाते हुए जालंधर जिले ने मौजूदा खरीद सीजन के दौरान लिफ्टिंग में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि खरीद एजेंसियों ने 137 मंडियों में लाई गई कुल फसल में से 40.96 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिंग कर ली है। जालंधर का औसत प्रतिशत राज्य की औसत की अपेक्षा से अधिक है। डीसी ने अधिकारियों को खरीद के हर पड़ाव में किसानों की मदद करने के अलावा निर्धारित समय में फसलों की लिफ्टिंग को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे बताया कि अब तक खरीद एजेंसियों की तरफ से 180086 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 73768 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को पूरे सीजन दौरान किसानों की सहायता करने और इस रैंकिग को बरकरार रखने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी