Jalandhar Today 19th September 2021: अनंत चौदस पर आज से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, जानें और क्या है खास

Jalandhar Today 19th September 2021 साेढल मेला चड्ढा बिरादरी द्वारा सुबह 8 बजे हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से शुरू होगा। मेले के दौरान चड्ढा बिरादरी तथा अन्य बिरादरी के लोग घर में की गई खेत्री की बिजाई की रस्म भी आज पूरी करेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:29 AM (IST)
Jalandhar Today 19th September 2021: अनंत चौदस पर आज से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, जानें और क्या है खास
श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज सजाया जाएगा। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Today 18th September 2021: शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज रविवार, 19 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचेंगे

अनंत चौदस को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज सजाया जाएगा, जिसमें देश भर से बहुत सुंदर के श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचेंगे। यह मेला चड्ढा बिरादरी द्वारा सुबह 8 बजे हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से शुरू होगा। मेले के दौरान चड्ढा बिरादरी तथा अन्य बिरादरी के लोग घर में की गई खेत्री की बिजाई की रस्म भी आज पूरी करेंगे। जिसके तहत वह खेत्री को मंदिर में अर्पित करती करके बाबा सोढल की पूजा-अर्चना करेंगे। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला रविवार को दिनभर जारी रहेगा।

- साइकिल रैली

रोटरी क्लब जालंधर जोन की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन मॉडल टाउन शिवानी पार्क से सुबह 7 बजे से होगा। जिसमें जॉन के अंतर्गत पड़ती सभी क्लबों के सदस्य साइकिलों पर रैली में शामिल होंगे। यह रैली विभिन्न इलाकों से वापिस शिवानी पार्क में संपन्न होगी। इस दौरान रैली में भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

नगर कीर्तन का आयोजन

गुरुद्वारा अर्जुन नगर से नगर कीर्तन का आयोजन दोपहर 12 बजे होगा। यह नगर कीर्तन बलटन पार्क में शाम 6 बजे संपन्न होगा। इस दौरान जहां पर घुड़सवारी तथा गतका पर करतब दिखाए जाएंगे।

- आर्य सम्मेलन

आर्य समाज मंदिर भगत सिंह कॉलोनी में आर्य सम्मेलन का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। इस दौरान जिलेभर से श्रद्धालु शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां देंगे।

- सम्मान समारोह

श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सोढल मंदिर में सम्मान समारोह सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Punjab New CM Name: पंजाब के सीएम के लिए जाखड़ के साथ अब नवजोत सिद्धू का नाम भी चर्चा में, आज होगा एलान

chat bot
आपका साथी