डीसी का दावा- जालंधर में अब तक 8 लाख कोविड टेस्ट किए, जिले में बेड क्षमता सबसे अधिक

केंद्रीय टीम के साथ मीटिंग के दौरान डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि 6 अप्रैल को 14080 7 अप्रैल को 11345 और 8 अप्रैल को 15473 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल दो लाख से अधिक टीकाकरण कर जालंधर पंजाब में दूसरे स्थान पर है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:41 AM (IST)
डीसी का दावा- जालंधर में अब तक 8 लाख कोविड टेस्ट किए, जिले में बेड क्षमता सबसे अधिक
जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी की फाइल फोटो।

जालंधर, जेएनएन। महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण में तेजी लाई गई है। तीन में प्रतिदिन सबसे अधिक टीकाकरण कर जालंधर ने नया रिकार्ड बनाया है। केंद्रीय टीम के साथ मीटिंग के दौरान डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि 6 अप्रैल को 14080, 7 अप्रैल को 11345 और 8 अप्रैल को 15473 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल दो लाख से अधिक टीकाकरण कर जालंधर पंजाब में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 803506 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। जालंधर एनआरआइ बेल्ट होने के चलते एनआरआइ की टेस्टिंग पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है जिससे महामारी के कारण होने वाली मौत दर पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में 1113 बेड लेवल-दो व 422 लेवल-3 के हैं। मास्क न पहनने पर अब तक 95619 चालान किए गए। डीसी घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को डेरा राधा स्वामी जेल रोड समेत अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए टीकाकरण कैंप का दौरा भी किया।

बता दें कि गृह मंत्रालय की दो सदस्यों की टीम ने सुबह जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को नीतियों का पाठ भी पढ़ाया। टीम ने कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों का भी दौरा किया। टीम में शामिल डा. मनीश कुमार और डा. शुभानगी ने पीपी किटें डालकर सिविल अस्पताल में बने लेवल-2 व लेवल-3 आईसीयू वार्डों का दौरा कर मरीजों से बात भी की।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी