अब जिला कपूरथला की बागडोर भी जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी के हाथ, मिला अतिरिक्त चार्ज

कोरोना काल के दौरान जालंधर के डीसी रहे वरिंदर शर्मा के लुधियाना में स्थानांतरण के बाद घनश्याम थोरी को जालंधर में डीसी का चार्ज दिया गया था। जालंधर आने से पहले वह संगरूर के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 03:42 PM (IST)
अब जिला कपूरथला की बागडोर भी जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी के हाथ, मिला अतिरिक्त चार्ज
जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी की फाइल फोटो।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी को कपूरथला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कपूरथला की डीसी दीप्ती उप्पल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान जालंधर के डीसी रहे वरिंदर शर्मा के लुधियाना में स्थानांतरण के बाद घनश्याम थोरी को जालंधर में डीसी का चार्ज दिया गया था। इसी तरह डीसी घनश्याम थोरी को सुरजीत हॉकी सोसायटी का अध्यक्ष तथा जिमखाना क्लब में भी उपाध्यक्ष के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। जालंधर आने से पहले डीसी थोरी संगरूर के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। घनश्याम थोरी 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी