Jalandhar Covid Cases Update : कोरोना सैंपलिंग कम होने के बावजूद जालंधर में 683 नए केस, 12 मरीजों की मौत

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में सोमवार को कोरोना सैंपलिंग कम होने के बावजूद रविवार को 683 लोग कोरोना पाजिटिव पाए। 12 लोगों की मौत हो गई। नाहला गांव के निकट पोल्ट्री फार्म एक सरकारी व दो निजी कालेजों से पांच कोरोना मरीज सामने आए हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:21 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:21 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : कोरोना सैंपलिंग कम होने के बावजूद जालंधर में 683 नए केस, 12 मरीजों की मौत
जालंधर में रविवार को 683 लोग कोरोना पाजिटिव पाए।

जालंधर, जेएनएन। Jalandahr Covid Cases Update: एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण सैंपलिंग कम होने के बावजूद रविवार को 683 लोग कोरोना पाजिटिव पाए। 12 लोगों की मौत हो गई। सेहत विभाग के अनुसार नाहला गांव के निकट पोल्ट्री फार्म, एक सरकारी व दो निजी कालेजों से पांच, पंजाब पुलिस, गैस एजेंसी, फूड सप्लाई करने वाली एजेंसी, इंडस्ट्री से दो-दो, एक-एक निजी डेंटल व सरकारी डाक्टर, एनजीओ, कृषि विभाग, सीईओ आफिस, कचहरी, डाकघर, निजी अस्पताल का होस्टल व टैक्सी स्टैंड से एक-एक मुलाजिम पाजिटिव पाया गया।

नूरहमल व आसपास इलाके से 24, माडल टाउन व मकसूदां से 21-21, जालंधर छावनी से 19, फिल्लौर व बस्ती बावा खेल से 17-17, बस्ती गुजां से 15, गढ़ा व बस्ती शेख से 13-13, बस्ती दानिशमंदा व रामा मंडी से 12-12, अर्बन एस्टेट व नकोदर से 11-11, आदमपुर व शाहकोट से  10-10, लम्मा पिंड व भार्गव कैंप से 9-9, लाडोवाली रोड, बस्ती नौ, बिलगा व गुरु नानकपुरा से सात-सात, बूटा मंडी, मिट्ठापुर व पक्का बाग से 6-6, कबीर नगर, चरणजीतपुरा, दूरदर्शन एनक्लेव, रेजीडेंसी विहार व न्यू गांधी नगर से 5-5 लोग आए।

देर रात तक करते रहे रेमडेसिविर का इंतजार, 56 अस्पतालों के मिले 1000 टीके    

जालंधर। कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर के टीके न मिलने से मरीजों के परिजन व अस्पतालों के डाक्टर खासे परेशान है। रविवार को मरीजों के परिजन व अस्पताल प्रबंधन पूरा दिन रेमडेसिविर का इंतजार करते रहे। मांग के मुकाबले सेहत विभाग टीकों का स्टाक भेजने में नाकाम साबित हो रहा है। रविवार को 1224 टीकों की डिमांड के मुकाबले देर रात 1000 टीके पहुंचे। शनिवार को केवल 210 टीके ही पहुंचे थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी