Jalandhar Covid/Coronavirus Cases Update : जालंधर में कोरोना मरीजों के साथ बढ़ी बेडों की संख्या, 672 नए केस; 11 की मौत

Jalandhar Covid Coronavirus Cases Update जालंधर में शनिवार को 672 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए जबकि 45 साल के पुरुष सहित 11 मरीजों की मौत हो गई। सेहत विभाग और जिला प्रशासन जिले में कोरोना मरीजों को लेकर बेडों व वेंटीलेटर की संख्या भी बढ़ा दी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:21 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:21 AM (IST)
Jalandhar Covid/Coronavirus Cases Update : जालंधर में कोरोना मरीजों के साथ बढ़ी बेडों की संख्या, 672 नए केस; 11 की मौत
जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं दिल्ली व हरियाणा से आए मरीजों के कारण निजी व सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। हालांकि सेहत विभाग और जिला प्रशासन जिले में कोरोना मरीजों को लेकर बेडों व वेंटीलेटर की संख्या भी बढ़ा दी है। उधर, शनिवार को 672 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए, जबकि 45 साल के पुरुष सहित 11 मरीजों की मौत हो गई।

जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को जिले में लेवल-3 के 511 बेडों में से 403 बेड भरे थे और 108 खाली थे। हालांकि लेवल-2 व वेंटीलेटर पर्याप्त मात्रा में खाली पड़े हैं। वहीं जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करीब 21 फीसद अन्य राज्यों, 30 फीसद राज्य के अन्य जिलों और 48 फीसद लोकल मरीजों का इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से सेहत विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की टीमें बनाई गई है, जो लगातार निजी अस्पतालों के साथ संपर्क कर बेड क्षमता बढ़वा रही है। इस माह में अब तक लेवल-2 के 116, लेवल-3 के 56 तथा पांच वेंटीलटर बढ़ाए जा चुके हैं। सिविल अस्पताल पूरी तरह कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा चुका है।

उधर, शनिवार को कोरोना का कहर जारी रहा। पंजाब पुलिस व सीआरपीएफ के दो-दो मुलाजिमों सहित 672 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। शनिवार को सीआरपीएफ, पंजाब पुलिस, आर्मी नर्सिंग स्कूल तथा बैंक के दो-दो, नकोदर के धार्मिक स्थल, ईएसआइ व कुष्ठ आश्रम से एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। वहीं माडल टाउन व आसपास के इलाके से 27, फिल्लौर से 26, रामा मंडी व अर्बन एस्टेट से 17-17, नकोदर व गुरु गोङ्क्षबद ङ्क्षसह एवेन्यू से 16-16, बस्ती बावा खेल व बस्ती शेख से 13-13 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं बस्ती दानिशमंदा से 12, मकसूदा व जालंधर छावनी से 11-11, कमल विहार, बस्ती पीरदाद, आदर्श नगर व गुरु नानक पुरा से 10-10, नूरमहल से 8, गुप्ता कालोनी, भगत ङ्क्षसह कालोनी, संतोख पुरा, चंदन नगर, विजय नगर, गुरु अमरदास नगर व बस्ती नौ से 6-6 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह का कहना है कि जिले में मरीजों की संख्या 48554 और मरने वालों की संख्या 1155 तक पहुंच गई है।

मौतें

आयु     लिंग     पता

65 साल महिला  आदमपुर

55 साल महिला  मुहल्ला गोबिंदगढ़

63 साल पुरुष   सूर्य एंकलेव

45 साल पुरुष   खजूरला

56 साल पुरुष   गांव कुलार

60 साल पुरुष   गांव धीना

48 साल पुरुष   शंकर गार्डन

62 साल महिला  बस्ती गुजा

65 साल पुरुष   गोरोया

75 साल महिला  राम नगर

50 साल महिला  करतारपुर

chat bot
आपका साथी