Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update : बच्चों की मुस्कराहट पर भारी पड़ने लगा कोरोना, 5 दिन के बच्चे समेत 527 केस, 10 की मौत

Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update 16 दिन से कोरोना का शिकार होने वाले बच्चों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान 618 बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें नवजात शिशु दस दिन और एक माह के बच्चे भी शामिल हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:27 AM (IST)
Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update : बच्चों की मुस्कराहट पर भारी पड़ने लगा कोरोना, 5 दिन के बच्चे समेत 527 केस, 10 की मौत
कोरोना की पहली लहर में जहां केस कम थे, वहीं बच्चे भी कम चपेट में आ रहे थे।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर से बच्चे भी अछूते नहीं रहे। 16 दिन से कोरोना का शिकार होने वाले बच्चों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान 618 बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें नवजात शिशु, दस दिन और एक माह के बच्चे भी शामिल हैं। कोरोना की पहली लहर में जहां केस कम थे, वहीं बच्चे भी कम चपेट में आ रहे थे।

इसका सबसे बड़ा कारण बच्चों को लेकर परिजनों का ज्यादा अलर्ट होना रहा लेकिन दूसरी लहर में लापरवाही बढ़ी और लोग बच्चों को साथ लेकर बाजारों में घूमने लगे। इसी का नतीजा है कि बच्चे के पाजिटिव आने के मामले लगातार आ रहे हैं। हालांकि बचाव यह रहा कि जिले में किसी भी बच्चे की कोरोना से मरने की अभी कोई सूचना नहीं आई है। शुक्रवार को पिम्स से एक बीस दिन का बच्चा भी स्वस्थ होकर लौटा। जन्म के कुछ दिन बाद ही उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शुक्रवार को पांच दिन के नवजात शिशु सहित 527 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। 22 साल की महिला सहित दस मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं व पांच पुरुष शामिल है। इनमें से 9 शहर व एक देहात का है।


 नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि पांच दिन का बच्चा सिविल अस्पताल में दाखिल है। उसके अलावा पंजाब पुलिस व बीएसएफ के दो-दो, तीन निजी डाक्टर व एनआईटी व पिम्स से एक-एक स्टाफ का सदस्य कोरोना पाजिटिव पाया गया।

शुक्रवार को आए केस
बच्चे 32
महिलाए 221
पुरुष 274
----

तिथि   बच्चे  
अप्रैल 22  18
23  21
24  72
25   37
26  42
27  36
28  27
29  36
30  30
मई 01   27  
02   39  
03   53  
04  49  
05  48  
06  51  
07  32
कुल 618
--------------------------


यहां से आए ताजा केस
सेना का अस्पताल 24
बस्ती गुजां से 21
जालंधर छावनी से 19
शाहकोट से 13
रामा मंडी 12
फिल्लौर 12
नकोदर  11
अर्बन एस्टेट 11
जीटीबी नगर 10
मकसूदां से 10
 माडल हाउस 9
नूरमहल 8
सेंट्रल टाउन से 8
मि_ापुर 7
करतारपुर 7
बस्ती बाला खेल 7
बस्ती दानिशमंदा 7

chat bot
आपका साथी