Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 58 दिन बाद एक दिन में हुईं कोरोना से दो मौतें, 91 नए केस

जालंधर में शनिवार को 58 दिन बाद कोरोना से एक दिन में दो मौतें हुई। इससे पहले 15 अप्रैल को एक दिन में दो मौतें हुई थी। शनिवार को 91 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं 235 मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद घर पहुंचे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:20 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 58 दिन बाद एक दिन में हुईं कोरोना से दो मौतें, 91 नए केस
जालंधर में शनिवार को 235 मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद घर पहुंचे।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Covid Cases Update : कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के साथ इससे मरने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज होने लगी है। शनिवार को 58 दिन बाद कोरोना से एक दिन में दो मौतें हुई। इससे पहले 15 अप्रैल को एक दिन में दो मौतें हुई थी। शनिवार को 91 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं 235 मरीज कोरोना से जंग जीतने के बाद घर पहुंचे।

कोरोना के मरीजों की संख्या होने के बाद इस माह की शुरुआत से मौतों के आंकड़े में गिरावट दर्ज होने लगी है। जिले में पिछले 12 दिन में 1799 मरीज रिपोर्ट हुए और 59 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इससे पहले 14 मई को कोरोना से एक दिन में 13 मौतें भी दर्ज हो चुकी हैं।

सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को सीआरपीएफ व पंजाब पुलिस का एक-एक व सेना के अस्पताल से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। रामामंडी व आसपास इलाके से छह, नकोदर से पांच, काहनपुर, मकसूदां, आदमपुर व जालंधर छावनी से चार-चार, बस्ती गुजां व फिल्लौर से तीन-तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए हैं।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि जिले में लाकडाउन व कोरोना से बचाव को लेकर नीतियों के सख्ती से पालन की वजह से कोरोना नए मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। कोरोना के पुराने गंभीर मरीजों की संख्या में गिरावट आने से मौतों का ग्राफ भी गिरने लगा है। शनिवार को जिले में 6959 लोगों के सैपल लेकर जांच के लिए लैबों में भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में 6757 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 91 कोरोना पाजिटिव पाए गए। कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 59287 हो गई। वहीं 1437 मरीजों की मौत हो चुकी है।

------

जून मरीज मौतें

01 179 07

02 229 04

03 245 05

04 163 05

05 184 05

06 115 05

07 113 04

08 85 07

09 142 06

10 152 04

11 101 05

12 91 02

------

-----

कुल संक्रमित : 61884

अब तक स्वस्थ : 59287

एक्टिव मरीज 1160

कुल मौतें 1437

-----------

सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की स्थिति

कैटेगरी--कुल बेड--भरे बेड--खाली बेड

लेवल -2  1454     175     1279

लेवल-3   598     152       446

वेंटीलेटर 188      27      161

chat bot
आपका साथी