Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में कोरोना का कहर जारी, वीरवार को 626 नए केस; 10 मरीजों की मौत

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में वीरवार को 626 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना की गिरफ्त में आने वाले मरीजों की संख्या 51874 तथा मरने वालों की 1203 हो चुकी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:26 PM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में कोरोना का कहर जारी, वीरवार को 626 नए केस; 10 मरीजों की मौत
जिले में कोरोना की गिरफ्त में आने वाले मरीजों की संख्या 51874 तथा मरने वालों की 1203 हो चुकी है।

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। वीरवार को 626 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना की गिरफ्त में आने वाले मरीजों की संख्या 51874 तथा मरने वालों की 1203 हो चुकी है।

इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण ने तीन डाक्टर, चार स्वास्थ्य कर्मियों, आरएएफ व पंजाब पुलिस के दो-दो और सीआरपीएफ कैंपस व एयर फोर्स कैंपस से पांच-पांच लोगों सहित 799 लोगों को चपेट में लिया। कोरोना की वजह से एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं 639 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

सेहत विभाग के अनुसार बुधवार को निजी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, निजी अस्पताल व सीएचसी आदमपुर से एक डाक्टर, सीएचसी करतारपुर व बस्ती गुजां और दो निजी अस्पतालों के स्टाफ के चार सदस्य संक्रमित पाए गए। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय आदमपुर से एक ही परिवार के तीन सदस्य व निजी कंपनी के स्टाफ का एक सदस्य कोरोना पाजिटिव पाया गया। कोरोना ने आदमपुर व आसपास इलाके के 28, बस्ती शेख से 27, रामा मंडी व माडल टाउन से 25-25, जालंधर छावनी से 22, फिल्लौर से 21, सेना के अस्पताल से 17, अर्बन एस्टेट से 14, बस्ती दानिशमंदा व भार्गव कैंप से 12-12 लोगों को चपेट में लिया। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी