Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में कोरोना के 586 नए केस, 13 मरीजों की मौत

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में सप्ताह के पहले ही दिन कोरोना ने 586 लोगों को चपेट में लिया। 32 साल की युवती सहित 13 मरीजों की मौत हुई। मरने वालों में देहात के इलाकों से दो और शहरी आबादी के 11 मरीज है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:10 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में कोरोना के 586 नए केस, 13 मरीजों की मौत
जालंधर में सोमवार को 32 साल की युवती सहित 13 मरीजों की मौत हुई।

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना ने सप्ताह के पहले ही दिन 586 लोगों को चपेट में लिया। 32 साल की युवती सहित 13 मरीजों की मौत हुई। मरने वालों में देहात के इलाकों से दो और शहरी आबादी के 11 मरीज है। 650 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।  सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को इंडस्ट्री से 8, एसटीएफ, बीएसएफ व पंजाब के 3-3, एयरफोर्स स्टेशन व दाना मंडी से 2-2 लोग संक्रमित पाए गए।

बस्ती शेख व आसपास इलाके के 31, फिल्लौर से 26, खेमकरण विहार में चार परिवारों के आठ सदस्यों सहित 18, शाहकोट व रामा मंडी से 16-16, बस्ती गुजां से 14, बस्ती दानिशमंदा व माडल टाउन से 12-12, बस्ती बावा खेल व गोराया से 11-11, सोढल रोड से 10, जीटीबी नगर, गुरु नानकपुरा व जालंधर छावनी से 9-9, गढ़ा व मिट्ठापुर से 7-7, भोगपुर, अर्बन एस्टेट, करोल बाग, करतारपुर व अवतार नगर से 6-6, रेरू, स्वर्ण पार्क, नूरपुर, बशीर पुरा, नकोदर, लोहिया, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, खुरालकिंगरा, बूटा मंडी व अंबिका कालोनी से 5-5 लोग संक्रमित पाए गए।

------------------

45+ के लिए चौथे दिन भी सभी सेंटर रहे बंद

45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को भी निराशा ङोलनी पड़ा। अर्बन एस्टेट स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर को छोड़ किसी भी सेंटर में टीका नहीं लगा। यहां भी 120 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। मई से पहले दो सौ से अधिक सेंटर इस आयु वर्ग के लिए खुले थे लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन नहीं आने के कारण सेंटर एक-एक कर बंद हो गए। डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि 5150 लोगों को टीका लगा। इनमें 120 बुजुर्ग भी शामिल हैं। सोमवार को भी वैक्सीन का स्टाक नहीं मिला। विभाग के स्टोर में 18-44 साल के लोगों के कोविशिल्ड की 4200 डोज व 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 1900 डोज पड़ी है।

chat bot
आपका साथी