Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला, नौ दिन में 48 लोग गंवा चुके जान

Jalandhar Covid Cases Update कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही मरीजों की संख्या तो कम होने लगी लेकिन मृत्यु दर में ज्यादा कमी नहीं आ रही। इस महीने अब तक नौ दिन में 48 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मरीज मात्र 1455 ही संक्रमित केस आए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:15 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला, नौ दिन में 48 लोग गंवा चुके जान
जालंधर में कोरोना से मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही मरीजों की संख्या तो कम होने लगी लेकिन मृत्यु दर में ज्यादा कमी नहीं आ रही। इस महीने अब तक नौ दिन में 48 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मरीज मात्र 1455 ही संक्रमित केस आए। मौत का यह आंकड़ा पिछले महीने कोरोना के पीक पर होने के बावजूद रोजाना सात से आठ था जबकि अभी रोजाना औसतन पांच से अधिक है। मई में रोजाना केस 400 से पांच सौ आ रहे थे जबकि जून में यह आंकड़ा 100 से 150 है। बुधवार को भी 32 साल के युवक समेत छह की मौत हो गई। इसके पीछे सेहत विभाग का एक ही तर्क है कि मरीज की तबीयत बिगडऩे के बाद वह देरी से अस्पताल पहुंच रहा है, उसी कारण मौत की संख्या बढ़ रही है। कुल 48 लोगों में 21 वे थे जिनका अस्पतालों में पांच दिन तक ही इलाज चला और इलाज के दौरान वे दम तोड़ गए।

14 मरीज ऐसे थे जो दस दिन तक भर्ती रहे और नहीं बच पाए। 16-20 या इससे अधिक दिन तक भर्ती रहने वाले सिर्फ एक मरीज की ही मौत हुई। नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह ने भी माना कि मरने वालों की संख्या में गिरावट काफी कम है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में शुगर व हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मरीज शुरुआत दौर में अस्पताल आने के बजाय गली मोहल्ले के डाक्टरों के साथ संपर्क में रहते हैं या फिर घर में रहते है। तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में पहुंचते है। ऐसे मरीज सीधे लेवल-3 या फिर वेंटीलेटर पर जा रहे है। समय पर मरीज अस्पताल पहुंचे तो मृत्यु दर पर काबू पाना संभव है।

बुधवार को 142 केस आए

बुधवार को जिले में 142 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। 209 मरीज कोरोना से जीत कर घर वापिस पहुंचे। सेहत विभाग के अनुसार बुधवार को आदमपुर सीएचसी का एक डाक्टर, सीआरपी, पंजाब पुलिस, सेना के अस्पताल से एक-एक पाजिटिव आया है। जालंधर छावनी व आसपास इलाके से सात, माडल टाउन से छह, बस्ती बावा खेल , नूरमहल व नकोदर से  पांच-पांच, रामा मंडी, जीटीबी नगर, लम्मा ङ्क्षपड व आदमपुर से चार-चार, करतारपुर व बस्ती गुजां से तीन-तीन लोग आए।

जून  मरीज   मौतें  

01   179  07  

02  229  04    

03  245  05    

04  163  05  

05  184  05  

06  115  05  

07  113   04  

08  85    07

09  142   06

कुल  1455  48

3.29 फीसदी मृत्यु दर

बुधवार को आए केस

बच्चे 03

महिलाएं 65

पुरुष 74

chat bot
आपका साथी