Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 71 दिन बाद कोरोना के मरीजों में बड़ी गिरावट, 254 पाजिटिव; 8 की मौत

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में 71 दिन बाद एक दिन में 254 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। 422 मरीजों कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे। इससे पहले 19 मार्च को एक दिन में 244 मरीज रिपोर्ट हुए थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 08:18 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 71 दिन बाद कोरोना के मरीजों में बड़ी गिरावट, 254 पाजिटिव; 8 की मौत
जालंधर में शनिवार को 422 मरीजों कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना भले ही ठंडा पड़ने लगा है, परंतु इसका खतरा अभी टला नहीं है। 71 दिन बाद एक दिन में 254 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। 422 मरीजों कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे। इससे पहले 19 मार्च को एक दिन में 244 मरीज रिपोर्ट हुए थे।

शनिवार को पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ के चार-चार मुलाजिम, इंडस्ट्री व शिक्षण संस्थान से एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। आदमपुर से 15, जालंधर छावनी से 13, सेना के अस्पताल से 11, बस्ती बावा खेल से 10, रामा मंडी व माडल टाउन से आठ-आठ, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजां व मकसूदां से 7-7 मरीज रिपोर्ट हुए। नोडल अफसर डा. टीपी ने बताया कि शनिवार को 7181 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में 254 पाजिटिव तथा 4785 नेगेटिव पाए गए है।

------

बच्चे 15

महिलाएं 103

पुरुष 136

-----

कुल संक्रमित : 59649

अब तक स्वस्थ : 54521

एक्टिव मरीज 3761

कुल मौतें 1367

-----------

सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की स्थिति

कैटेगरी--कुल बेड--भरे बेड--खाली बेड

लेवल --2  1431 398  1037

लेवल - 3  589  270  319

वेंटीलेटर - 187 58  129

----------------------

जालंधर में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज रिपोर्ट

जालंधर: शनिवार को जिले में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज रिपोर्ट हुए। मरीजों की संख्या व मौतें बढ़ने लोगों में दहशत भी बढ़ने लगी है। वहीं जिला प्रशासन इलाज के लिए दवा की किल्लत दूर करने में नाकाम रहा।  सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को ब्लैक फंगस से दो नए मरीज रिपोर्ट हुए।  मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। जिले में ब्लैक फंगस से सात मौतें हो चुकी है। इनमें चार जालंधर, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश, जिला होशियारपुर तथा लुधियाना का एक-एक मरीज शामिल है। उन्होंने कहा कि अब ब्लैक फंगस नोटिफाई बीमारी घोषित होने के बाद निजी अस्पताल विभाग को र्पिोटें भेजने लगे है।

chat bot
आपका साथी