Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 112 साल की महिला समेत 241 को कोरोना, 7 मरीजों की मौत; 442 लोग हुए ठीक

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में सोमवार को 112 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमण की चपेट में आ गई। पंजाब में अब तक पहली बार 112 साल के किसी व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव होने का मामला सामने आया है। संभवत यह देश का भी पहला मामला है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 08:33 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 112 साल की महिला समेत 241 को कोरोना, 7 मरीजों की मौत; 442 लोग हुए ठीक
जालंधर में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना की रफ्तार थमने लगी है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। सोमवार को 112 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमण की चपेट में आ गई। पंजाब में अब तक पहली बार 112 साल के किसी व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव होने का मामला सामने आया है। संभवत यह देश का भी पहला मामला है।

फगवाड़ा के गांव पंडोरी ढक की रहने वाली 112 साल की जीतो रानी की तबीयत खराब होने पर उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी दादी घर में बनी बगीची में काम रही थी। अचानक बेहोश कर गिर गई। फगवाड़ा के निजी अस्पताल में ले गए, वहां आक्सीजन सेच्यूरेशन कम बताई। वहां से सिविल अस्पताल फगवाड़ा भेज दिया गया। वहां भी आक्सीजन की किल्लत का हवाला देते हुए जालंधर रेफर कर दिया।

सोमवार को जिले में एक डाक्टर, प्रसव के लिए आई गर्भवती, पंजाब पुलिस व सीआरपीएफ का एक-एक जवान, छावनी से 18, रामा मंडी से 12, फिल्लौर से 9, मकसूदां व बस्ती बावा खेल से 8-8, बस्ती गुजां से सात, अर्बन एस्टेट, बस्ती शेख से 6-6, शिव नगर, बस्ती दानिशमंदा, माडल टाउन व आदमपुर से 5-5, नंगल करार खा, जंडियाला, जमशेर, गुरु गो¨बद सिंह एवेन्यू,संतोख पुरा व गुरु नानक पुरा से चार-चार केस आए। कोरोना के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 60085 पहुंच गया है।

निजी अस्पतालों को भी मिली वैक्सीन, 18+ को नहीं लग रही मुफ्त डोज

जालंधर। वैक्सीन की किल्लत के कारण 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में लगने वाली डोज नसीब नहीं हो रही। उनको जेब से पैसे खर्च कर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है। उधर निजी अस्पताल को 1200 डोज कोवैक्सीन की सप्लाई दी गई है। निजी अस्पतालों को एक डोज 1060 रुपये में दी गई है। अस्पताल उस पर दो सौ रुपये तक अतिरिक्त चार्जेस लेंगे। आज वहां पैसे देकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। सोमवार को जिले में 57 सेंटरों में 4170 लोगों को टीका लगा। डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि रविवार को 18-44 साल आयु वर्ग के लिए निजी अस्पतालों को 1200 के करीब डोज सप्लाई कर दी है। विभाग के स्टोर में राज्य सरकार सप्लाई की बिक्री योग्य कोवैक्सीन की 1620 डोज, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए 1210 कोवैक्सीन और 6540 डोज कोविशील्ड स्टाक में पड़ी है।

chat bot
आपका साथी