Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में छह साल के बच्चे सहित 20 नए कोरोना पाजिटिव, चौथे दिन भी किसी मरीज की मौत नहीं

जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई परंतु खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल सावधानियां बरतने की जरूरत है। मंगलवार को चौथे दिन भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 09:29 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में छह साल के बच्चे सहित 20 नए कोरोना पाजिटिव, चौथे दिन भी किसी मरीज की मौत नहीं
जालंधर में मंगलवार को कोरोना के 20 नए मामले आए सामने।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई परंतु खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल सावधानियां बरतने की जरूरत है। मंगलवार को चौथे दिन भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। छह साल के बच्चे सहित कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए। 15 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती बावा खेल, बूटा मंडी, फिल्लोर तथा शाहकोट इलाके से दो कोरोना के मरीज रिपोर्ट हुए। मंगलवार को जिले से 5236 लोगों के सेंपल लेकर लैबों में भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में 5293 लोगों के सेंपल नेगेटिव तथा 15 पाजिटिव पाए गए।

कोरोना मीटर

एक दिन में संक्रमित : 20

एक दिन में मौत : 00

कुल संक्रमित : 62938

अब तक स्वस्थ : 61323

एक्टिव मरीज 129

कुल मौतें 1486

एक दिन में टीकाकरण 2230

कुल टीकाकरण 871388

आज यहां लगेगा को-वैक्सीन

लीडर वाल्वस

अपोला हेल्थ टायर ट्रांसपोर्ट

श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम निजात्म नगर।

मुक्त स्किल डिवेल्पमेंट सेंटर, लेदर कांपलेक्स

मेंटर स्किलज इंडिया प्राइवेट लिमिटिड, प्राइम टावर बिल्डिंग

अर्बन हेल्थ सेंटर गढ़ा

राधा स्वामी सत्संग घर मकसूदां

इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स पर केएमवी में वर्कशाप

केएमवी ने इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स विषय पर राष्ट्रीय वर्कशाप करवाई। इसमें हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर रुचि तेजपाल मुख्य वक्ता रही जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट को फाइल करने में पेटेंट को-आपरेशन संधि की सुविधाओं के बारे में बताया। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की वर्कशाप छात्रओं के लिए बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने से लेकर उसे पेटेंट कराने की सारी जानकारी पढ़ाई के साथ-साथ मिलती रहे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह वर्कशाप कराई और छात्रओं ने इसका बहुत लाभ उठाया।

chat bot
आपका साथी