Jalandhar Covid Cases Update: जालंधर में कोरोना के 13 नए केस, 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे

कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होने से बाजारों में फिर रौनक लौटने लगी है। वीरवार दो बच्चों सहित 13 नए मरीज रिपोर्ट हुए। हालांकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत की पुष्टि नही हुई। 21 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:34 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:34 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update: जालंधर में कोरोना के 13 नए केस, 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे
जालंधर में वीरवार दो बच्चों सहित 13 नए मरीज रिपोर्ट हुए।

जालंधर, जागरण संवाददाता। कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होने से बाजारों में फिर रौनक लौटने लगी है। वीरवार दो बच्चों सहित 13 नए मरीज रिपोर्ट हुए। हालांकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत की पुष्टि नही हुई। 21 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। सेहत विभाग के अनुसार गांव तल्हन से दो और अर्बन अस्टेट फेज-1 से तीन व शुगर मिल से एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया।

इसके अलावा एकता नगर, लंमा पिंड, भोगपुर, जसवंत नगर तथा बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों से कोरोना मरीज पाजिटिव पाए गए। वीरवार को 4564 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए लैबों में भेजे गए। वहीं लैबों से आई लैबों से आई रिपोर्ट में 4426 लोग नेगेटिव आई। एक्टिव मरीजों की संख्या 96 तथा कोरोना से मरने वालों की 1489 पहुंच चुकी है।

-----

बच्चे 02

महिलाएं 05

पुरुष 06

-----

कोरोना मीटर

एक दिन में संक्रमित : 13

एक दिन में मौत : 00

कुल संक्रमित : 63036

अब तक स्वस्थ : 61453

एक्टिव मरीज 94

कुल मौतें 1489

एक दिन में टीकाकरण 00

कुल टीकाकरण 952614

------

यह भी पढ़ें : हड़ताल खत्म, डीसी आफिस में उमड़ी भीड़

जालंधर : कई दिन से चल रही सरकारी मुलाजिमों की हड़ताल खत्म होने के बाद वीरवार को डीसी आफिस में लोगों की भीड़ उमड़ी। सबसे अधिक तहसील कांप्लेक्स में लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे। सब रजिस्ट्रार मनिंदर सिंह सिद्धू व प्रवीण कुमार सिंगला ने बताया कि दो दिन पहले अप्वायटमेंट ले चुके लोगों की भी रजिस्टियां की गई हैं। उधर डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन के प्रधान सुखजीत सिंह ने बताया कि मुलाजिमों को अभी तक पूरी तरह से इंसाफ नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी