Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 12 बच्चों समेत 106 संक्रमित, चार मरीजों की मौत

जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही कम होने लगी है लेकिन वायरस का खतरा बरकरार है। रविवार को 12 बच्चों समेत 106 लोग संक्रमित आए। नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि 6180 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:37 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 12 बच्चों समेत 106 संक्रमित, चार मरीजों की मौत
जालंधर में रविवार को कोरोना के 106 नए मामले आए सामने।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या भले ही कम होने लगी है लेकिन वायरस का खतरा बरकरार है। थोड़ी सी लापरवाही भविष्य के लिए दोबारा खतरा बन सकती है। रविवार को 12 बच्चों समेत 106 लोग संक्रमित आए। इनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। 25 साल की युवती सहित चार लोगो की मौत हो गई। 167 मरीज स्वस्थ हुए। सेहत विभाग के अनुसार रविवार को एक साल का एक बच्चा व सरकारी व निजी अस्पताल के स्टाफ के एक-एक सदस्य संक्रमित पाए गए। बस्ती शेख व जालंधर छावनी से पांच पांच, सराभा नगर, रामा मंडी, व फिल्लौर से चार-चार, लांबड़ा शाहकोट, बस्ती गुजां, सूर्य एनक्लेव व गढ़ा से तीन-तीन संक्रमित सामने आए। नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि 6180 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। उधर रविवार को ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज नहीं मिला और न ही किसी की मौत हुई।

रविवार को आए केस

बच्चे 12

महिलाएं 41

पुरुष 53

कोरोना अब तक

कुल संक्रमित : 61990

अब तक स्वस्थ : 59454

एक्टिव मरीज 1095

कुल मौतें 1441

संडे को लगी 11210 लोग वैक्सीन की डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि रविवार को जिले के 82 सेंटरों में 11210 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले भी शामिल है। 18-44 साल के लोगों को भी पहली डोज लगी। सेहत विभाग के स्टोर में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 5100 कोवैक्सीन तथा 4060 कोविशिल्ड की डोज और 18-44 साल तक आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त में लगने वाली कोविशील्ड की 2650 डोज पड़ी है। ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज नही मिला।

नूरमहल में 18+ के 100 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

एसएमओ नूरमहल डा. रमेश पाल के दिशा-निर्देशों के तहत नोडल अफसर डा. सुशील कुमार के नेतृत्व में जंडियाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर नूरमहल में रविवार को 18 से 44 साल के 100 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लगाई गई।इस मौके पर सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के पहल के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। इस संबंधी बातचीत करते एसएमओ नूरमहल डा. रमेश पाल ने बताया कि सोमवार को भी 18 से 44 साल के 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन दौरान राधा स्वामी सत्संग घर के सेवादारों द्वारा बढ़िया प्रबंध किए गए थे। इस मौके डा. कमल कुमार, कम्यूटर आप्रेटर हरजीत कौर जौहल, एएनएम निर्मला देवी, आशा वर्कर सुनीता रानी, आशा, वर्कर मनजीत कौर, कम्प्यूटर आप्रेटर तनू, मंगा सरपाल व सत्संग घरके अन्य सेवादार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी