पांच महीने से नहीं मिला वेतन, कोविड-19 सेंटर के वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों ने सड़क पर लगाया जाम

वालंटियर्स ने कहा कि पांच महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। घर गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे हैं। सरकार वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों का वेतन जारी नहीं कर रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:29 PM (IST)
पांच महीने से नहीं मिला वेतन, कोविड-19 सेंटर के वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों ने सड़क पर लगाया जाम
वालंटियर्स ने प्रदर्शन के दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जालंधर, जेएनएन। कपूरथला रोड स्थित स्कूल में बने कोविड-19 सेंटर रखे गए वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों को पांच महीने से वेतन ना मिलने की वजह से उन्होंने मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरु हो गई। इस दौरान वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों ने कैप्टन सरकार व केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

वालंटियर्स ने कहा कि पांच महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। घर गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे हैं। सरकार वालंटियर्स व स्टाफ सदस्यों का वेतन जारी नहीं कर रही है। सेहत विभाग के मुलाजिमों को ठेके पर रखा गया है। उन्हें स्थायी किया जाए। प्रदर्शन के कारण हुई सड़क जाम को देखते हुए बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाकर जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु कर दिया है। वालंटियर्स राजिंदर कुमार ने कहा कि कोविड-19 सेंटर में काम कर रहे वालंटियर्स इस समय आर्थिक संकट से बुरी तरह घिरे हुए हैं। अपना जीवन संकट में डालकर वह दिन रात काम कर रहे हैं, लेकिन वेतन न मिलने से उनमें निराशा है। सरकार को जल्द उनकी मांगों की ओर ध्यान देना चाहिए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी