जालंधर के 162 सेंटरों में नहीं लगी कोरोना वैक्सीन, रविवार को पहुंची 32000 और डोज

Jalandhar Coronavirus Vaccination कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन का नया स्टाक तो आ गया लेकिन रविवार को 162 सेंटरों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हुई। शनिवार को विभाग के पास मात्र 220 डोज कोविशील्ड बची थी उसी कारण अधिकतर सेंटरों में वैक्सीन नहीं पहुंची।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:15 AM (IST)
जालंधर के 162 सेंटरों में नहीं लगी कोरोना वैक्सीन, रविवार को पहुंची 32000 और डोज
जालंधर में वैक्सीनेशन के लिए 270 सेंटर बनाए गए हैं।

जालंधर, जेएनएन। सेहत विभाग के पास कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन का नया स्टाक तो आ गया लेकिन रविवार को 162 सेंटरों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हुई। शनिवार को विभाग के पास मात्र 220 डोज कोविशील्ड बची थी, उसी कारण अधिकतर सेंटरों में वैक्सीन नहीं पहुंची। जालंधर में वैक्सीनेशन के लिए 270 सेंटर बनाए गए हैं।

रविवार को इनमें से सिर्फ 108 सेंटरों में 6063 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। रविवार को सेहत विभाग के पास 32000 वैक्सीन पहुंची है। इसमें 16000 कोविशील्ड व 16000 कोवैक्सीन शामिल है। वैक्सीन पहुंचने पर सोमवार से दोबारा वैक्सीनेशन गति पकड़ेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि कोविशील्ड व कोवैक्सीन का स्टाक विभाग के पास पहुंच चुका है। सभी सेंटरों को सुबह ही वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। कुछ को पहुंचा भी दी गई है।

जालंधर में आक्सीजन सिलेंडरों की कमी नहीं

सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर के तीन फैक्ट्री संचालक रोजाना पांच हजार आक्सीजन सिलेंडर तैयार कर रहे है। 130 सिलेंडर को सिविल अस्पताल में लगे प्लांट में तैयार किया जा रहा है। पांच हजार में से 700 सिलेंडर इंडस्ट्री को सप्लाई किए जा रहे है जबकि अन्य सिलेंडर की सप्लाई अस्पतालों को दी जा रही है। सिलेंडर की कोई दिक्कत नहीं है।

फिलहाल पर्याप्त संख्या में बेड

सरकारी व प्राइवेट अस्पताल की बात करें तो जिले में 1578 बेड मौजूद है। 1150 बेड लेवल दो व 428 बेड लेवल तीन के मरीजों के लिए रखे गए है। कुल 1578 में से करीब 922 बेड खाली पड़े हुए है। सरकारी व प्राइवेट 59 अस्पतालों में लेवल दो पर करीब 402 व लेवल तीन में करीब 254 मरीज दाखिल है। वेंटीलेटर पर 21 मरीज है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी