Jalandhar Coronavirus Vaccination : जालंधर में 100 बैंक कर्मचारियों व उनके परिवारों को लगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना काल में बैंक कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा और हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें भी कोरोना वारियर्स की उपाधि दी है। बैंक कर्मचारी इस भयावह दौर में काम करते हुए इस बीमारी की चपेट में भी आए लेकिन लेकिन अपने काम से पीछे नहीं हटे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:41 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Vaccination : जालंधर में 100 बैंक कर्मचारियों व उनके परिवारों को लगी कोरोना वैक्सीन
बैंक कर्मचारी कोरोना के भयावह दौर में बीमारी की चपेट में भी आए लेकिन काम से पीछे नहीं हटे।

जालंधर, जेएनएन। कोविड-19 काल में बहुत सारे विभागों ने दिन रात मेहनत की और महामारी के डर से भी आगे बढ़कर लोगों के लिए काम किया। ऐसे विभागों में बैंकों के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा और हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें भी कोरोना वारियर्स की उपाधि दी है। बैंक कर्मचारी इस भयावह दौर में काम करते हुए इस बीमारी की चपेट में भी आए लेकिन अपने काम से पीछे नहीं हटे।

इस महामारी के खिलाफ हम सभी को एक साथ खड़े होने की जरूरत है और अब जबकि इसकी वैक्सीनेशन उपलब्ध है। इस क्रम में भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ी अच्छी पहल की जिसमें उनके क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के 100 बैंक कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों ने अपने व्यावसायिक कार्यालय के परिसर में ही कोविड-19 के वैक्सीन की पहली खुराक ली और कई कर्मचारियों ने दूसरी खुराक भी ली।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बैंक कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि सभी लोग इस वक्त वैक्सीन की डोज जरूर लें और इस महामारी की लड़ाई में एक कदम आगे बढ़े। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर वीरेंदर रिआर ने इस कार्यक्रम की अगुवाई की और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार,  मुख्य प्रबंधक सुभाष वर्मा, मुख्य प्रबंधक जतिंदर कालिया, प्रबंधक संतोष कुमार और पवन बस्सी उपस्थित रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी