Jalandhar Coronavirus Vaccination: जालंधर में कोवैक्सीन की 24 हजार डोज पहुंची, कोविशील्ड का स्टाक लगभग खत्म

जालंधर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज का इंतजार कर रहे 11 हजार लोगों के लिए राहत की खबर है कि वैक्सीन की 24 हजार डोज आ गई हैं। छह हजार डोज निजी अस्पतालों को दी जा चुकी हैं लेकिन कोविशील्ड का स्टाक लगभग खत्म हो चुका है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:52 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Vaccination: जालंधर में कोवैक्सीन की 24 हजार डोज पहुंची, कोविशील्ड का स्टाक लगभग खत्म
जालंधर में हजारों लोगों का कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का इंतजार और लंबा हो सकता है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ जारी जंग को लेकर जारी टीकाकरण अभियान की स्पीड कम हो सकती है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज का इंतजार कर रहे 11 हजार लोगों के लिए राहत की खबर है कि वैक्सीन की 24 हजार डोज आ गई हैं। छह हजार डोज निजी अस्पतालों को दी जा चुकी हैं, लेकिन कोविशील्ड का स्टाक लगभग खत्म हो चुका है। शनिवार को सेहत विभाग के पास कोविशील्ड की केवल 220 डोज ही बची थीं। अगर रविवार को समय पर स्टाक नहीं आया तो हजारों लोगों का पहली डोज का इंतजार और लंबा हो सकता है।

जिला टीकाकरण अधिकारी राकेश चोपड़ा का कहना है रविवार को दस हजार डोज विभाग के पास पहुंचने की संभावना है। बता दें कि कोवैक्सीन की पिछली बार सप्लाई एक मार्च को पहुंची थी। सेहत विभाग ने सभी लोगों को 11 हजार डोज पहली डोज के रूप में लगा दी। दूसरी डोज की बारी आई तो कोवैक्सीन का स्टाक खत्म मिला। ऐसे में कोरोना का टीका लगवाने वाले लोग अस्पताल पहुंचते तो उनको लौटा दिया जाता। दैनिक जागरण ने दो दिन पहले इस लापरवाही को प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब 24 हजार डोज कोवैक्सीन की पहुंच गई है। लोग आज से अस्पताल में जाकर डोज लगवाकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अभी तक 2,79,400 लोगों को लगाया गया टीका

टीकाकरण के अभियान के तहत शनिवार तक कुल 2,79400 लोगों  का टीकाकरण किया जा चुका है।  डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल टीकाकरण कैंप भी लगाए जा रहे है। बूथ स्तर पर भी कैंप की शुरुआत की जा रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी