Jalandhar Coronavirus Vaccination: जालंधर में कोविशील्ड की 18 हजार डोज पहुंची, आज सिर्फ सरकारी सेंटरों पर ही होगा टीकाकरण

Jalandhar Coronavirus Vaccination लोगों में तेजी से बढ़ते रुझान के चलते एक-दो दिन में दोबारा वैक्सीन की किल्लत आ सकती है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि प्रशासन को हालात के बारे में बता दिया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:15 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Vaccination: जालंधर में कोविशील्ड की 18 हजार डोज पहुंची, आज सिर्फ सरकारी सेंटरों पर ही होगा टीकाकरण
मंगलवार को सिविल अस्पताल के बाहर तक वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की लाइन पहुंच गई। (सांकेतिक तस्वीर)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Vaccination: भले ही कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों में लगनी बंद हो गई लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। मंगलवार को सिविल अस्पताल के बाहर तक वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की लाइन लग गई। सभी लोगों को डोज लगाकर ही घर भेजा गया जिस कारण शाम तक विभाग के पास महज तीस डोज ही बची थी। राहत की बात है कि शाम को 18000 हजार कोविशील्ड की डोज और पहुंच गई। डोज पहुंचने के बाद 18 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का फैसला तो नहीं किया गया लेकिन चार दिन से बंद चल रहे सेंटर बुधवार सुबह फिर से शुरू हो जाएंगे।

लोगों में तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण का रुझान

लोगों में तेजी से बढ़ते रुझान के चलते एक-दो दिन में दोबारा वैक्सीन की किल्लत आ सकती है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि प्रशासन को हालात के बारे में बता दिया गया है। रोज दस हजार के करीब लोगों को डोज रूटीन में लगाई जाती थी। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि 319 सेंटरों की सूची में से 62 निजी अस्पताल को फिलहाल बाहर किया गया है। मंगलवार को केवल 11 सेंटर चलाए गए। वहां 1390 लोगों को टीक लगाया गया। 18 हजार डोज में से 3700 डोज कुछ सेंटरों को बांट दी गई है।

यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना काल में RSS स्वयंसेवक बने देवदूत, मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल, रक्तदान कैंप के लिए कर रहे प्रेरित

यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: खाद्य तेल ने रसोई में लगाया महंगाई का तड़का, रिफाइंड की कीमत प्रति लीटर 50 रुपये बढ़ी

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में कोविशील्ड की 26 हजार डोज पहुंची; आज सरकारी केंद्रों पर लगेगा टीका

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी