Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना वायरस से तीन अाैर मरीजाें की मौत, 67 पाजिटिव

Jalandhar Coronavirus Update सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि अब तक 273074 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है और इनमें से 242129 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2771 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं जिले में अभी 515 सक्रिय केस हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:52 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  जालंधर में कोरोना वायरस से तीन अाैर मरीजाें की मौत, 67 पाजिटिव
जालंधर जिले से कुल 31 मरीज पाजिटिव पाए गए। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update:  मंगलवार के बाद बुधवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाते हुए तीन संक्रमित मरीजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले से कुल 67 मरीज पाजिटिव पाए गए।

इससे पहले मंगलवार को 31 कोरोना मरीज सामने आए थे। मंगलवार काे मिले मरीजों में नकोदर से दो, माडल टाउन से दो, प्रीत नगर से एक, सुराजगंज से एक, लाजपत नगर से दो, शाहकोट से एक, ग्रीन पार्क से एक, शहीद ऊधम सिंह नगर से एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर से दो, आदमपुर से एक, रुड़का कलां से एक, बस्ती शेख से एक, बूटा मंडी से एक, कैंट से एक, एसएएस नगर से एक, शाहकोट से एक मरीज पाजिटिव मिला। जिले में अब तक कोरोना से 466 लोगों की मौत हो चुकी है।

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 273074 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है और इनमें से 242129 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2771 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

नौ दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा

27 अक्टूबर -3

26 एक

25 कोई नहीं

24 कोई नहीं

23 कोई नहीं

22 1

21 2

20 2

19 कोई नहीं 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी