Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना का कहर जारी, रविवार को 233 नए केस

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में काेराेना का कहर जारी है। जिले में कोरोना के कुल 11386 मरीज हो गए हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:31 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना का कहर जारी, रविवार को 233 नए केस
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना का कहर जारी, रविवार को 233 नए केस

जालंधर, जेएनएन। सेहत विभाग ने कोविड-19 पर काबू पाने के लिए टेस्ट में तेजी लाई है। इसी कारण रोजाना संक्रमितों का अांकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को जालंधर में कोरोना वायरस के 233 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,386 तक पहुंच गया है।  इससे पहले शनिवार को कोरोना ने सात संक्रमितों को मौत की नींद सुला दिया और 245 नए लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें से 23 मरीज बाहरी जिलों से संबंधित हैं। इसी के साथ कोरोना ने 11,000 का आंकड़ा भी पार कर लिया। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है।

शनिवार काे आए संक्रमितों में से मिलिट्री अस्तपाल के 13, नकोदर के सात, शाहकोट के आठ, गांव तखड़ा के तीन, नूरमहल के तीन, फिल्लौर के 17, ऊधम सिंह नगर के तीन, बीएसएफ कैंपस के चार, ईसरपुरी के तीन, ग्रीन मॉडल टॉउन के सात, न्यू जीटीबी नगर के पांच, गांव साबूवाल के तीन, अर्बन एस्टेट के तीन, सीपी ऑफिस के चार, कैंट के 11, कबीर नगर के तीन, सीआइडी ऑफिस के तीन केस सामने आए है। मरीजों की लिस्ट में करतारपुर का एक डॉक्टर व फिल्लौर सिविल अस्पताल का मुलाजिम भी शामिल है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी