Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत, 70 नए केस मिले

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को भी जहां 70 नए कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए वहीं तीन और लोगों की मौत हो गई। 62 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:05 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत, 70 नए केस मिले
जालंधर में अब तक कोरोना संक्रमण से 578 लोगों की मौत हो चुकी है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update: रविवार को जालंधर जिले में कोरोना वायरस ने 70 और लोगों को गिरफ्त में लिया। इसी के साथ अब कुल मरीजों की संख्या 18,458 पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ताजा मामलों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 578 तक पहुंच गई। राहत की बात है कि 62 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से  छुट्टी देकर घर भेजा गया है।

ज्यादा संंख्या में सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत

कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए लिए जाने वाले सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोग राहत की सांस लेने लगे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। शनिवार को सीआरपीएफ कैंपस से चार लोगों सहित 115 को कोरोना होने का मामला सामने आया। इनमें 35 मरीज  अन्य जिलों के शामिल हैं। जिले में मरीजों की संख्या 80 दर्ज की गई है, जबकि चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 150 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर रवाना किया गया।

24 नवंबर को जिले में सैंपलों की जांच रिपोर्ट 1663 नेगेटिव होने लोगों को राहत मिली थी, जिनकी पांच दिसंबर को संख्या बढ़कर 4065 तक पहुंच गई। सेहत विभाग की ओर से मरीजों की संख्या बढऩे के साथ सैंपलों की संख्या भी बढ़ाने से लोगों में कोरोना डर निकल रहा है। सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक, सरकारी माडल स्कूल तथा निजी कालेज से एक-एक, सेना के अस्पताल से दो तथा सीआरपीएफ कैंपस से चार लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा सर्जिकल कांप्लेक्स, जीटीबी नगर, गढ़ा तथा जालंधर छावनी से तीन-तीन तथा तेज मोहन सिंह नगर, मोता सिंह नगर, एकता नगर, माडर्न कालोनी तथा गार्डन कालोनी से दो-दो लोगों संक्रमित पाए गए हैं।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों में कोरोना होने की आशंका दूर होती है। शनिवार को जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 18388 तथा मरने वालों की 575 तक पहुंच गई है। 16695 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। शनिवार को 4207 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद आंकड़ा 396496 तक पहुंच गया।
------
तारीख--सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव
नवंबर
24      1663
25     3514
26     3907
27    3302
28    3965
29   4032
30   3346
दिसंबर
01  945
02  1799
03  3700
04  4357
05  4065
--------
बच्चे 02
महिलाएं 27
पुरुष  51

chat bot
आपका साथी