Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में मिले 265 नए कोरोना मरीज, पांच की मौत

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में काेराेना का कहर थमता नजर नहीं अा रहा है। शुक्रवार को आठ मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। मरीजों की लिस्ट में नगर निगम सुपरिंटेंडेट के साथ ही चार मुलाजिम पंजाब रोडवेज के मुलाजिम व डॉक्टर भी शामिल हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:39 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:18 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में मिले 265 नए कोरोना मरीज, पांच की मौत
जालंधर में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना 200 से ज्यादा मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update: जिले में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना 200 से ज्यादा मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 265 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। पांच मरीजों की मौत भी हुई है। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12078 तक पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा अब 356 हो गया है।

इससे पहले, वीरवार को 203 पॉजिटिव मरीजों के साथ ही आंकड़ा 12000 के पार पहुंच गया है। वहीं आज आठ मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। मरीजों की लिस्ट में नगर निगम सुपरिंटेंडेट के साथ ही चार मुलाजिम, पंजाब रोडवेज के मुलाजिम व डॉक्टर भी शामिल हैं।

सेहत विभाग की जानकारी के मुताबिक जिले के 173 व 30 दूसरे जिलों से संबंधित मरीज हैं। देहात के साथ-साथ शहरों के विभिन्न क्षेत्रों के मरीज भी शामिल हैं। आदमपुर के 2, लोहियां खास के 6, नकोदर के 4, नगर निगम के 5, गांव शंकर के 2, शाहकोट के 6, एमएच के 10, भार्गव कैंप के 3, भगत सिंह कॉलोनी का 1, मिठापुर के 4, अर्बन एस्टेट के 2, अशोक नगर के 2, मॉडल टॉउन के 5 व निजात्म नगर के 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा दिलबाग नगर के 2, गुरु अर्जुन नगर के 2, मकसूदां के 3, गार्डन कॉलोनी के 5, जीटीबी नगर के 2, नूरमहल के 2, टॉवर एन्क्लेव के 2, आंबेडकर नगर के 3, संतोखपुरा के 3, पंजाब रोडवेज जीएम कार्यालय के 2, गुरु गोबिंद एवेन्यू के 2, सुरानस्सी के 3 व लाजपत राय के 2 लोग मरीज शामिल हैं। अब तक जिले में संक्रमित मरीजों की गिनती 12078 पहुंच गई है। जिले में अब तक 351 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अब तक 1,36,916 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. टीपी सिंहह ने कहा कि 2164 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। वीरवार को 4188 लोगों के सैंपल भेजे गए। 3166 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 1,55,314 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। 1,36,916 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं 9642 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा गया है। 2164 मरीज कोविड केयर सेंटर्स की देखरेख में हैं।

वीरवार को मरीजों का आंकड़ा

कुल मरीज : 203

दूसरों जिलों से : 30

बच्चे : 3

महिलाएं : 53

पुरुष : 147

पिछले 16 दिनों में संक्रमित पुरुषों का आंकड़ा 70 फीसद रहा

तारीख --कुल मरीज--पुरुष--फीसद

8-------206------136----66

9-------261------178---68.19

10------215------151---70.23

11------310------238---77.77

12------364------245---67.30

13------338------245---72.48

14------234------166---70.94

15------268------168---62.68

16------210------141---67.14

17------369------253---68.56

18------312------223-- 71.47

19------245------163--66.53

20------233------164--70.38

21------245------154--62.85

22------309------210--67.96

23------209------145--69.37

chat bot
आपका साथी