Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में ​​​​​कल से NRDDL में होगी कोरोना के सैंपलों की जांच

Jalandhar CoronaVirus Update कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने अधिक से अधिक टेस्ट करवाने का फैसला किया है। सरकार ने एनआरडीडीएल में कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग एक मार्च से दोबारा शुरू करने के आदेश दिए हैं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:23 AM (IST)
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में ​​​​​कल से NRDDL में होगी कोरोना के सैंपलों की जांच
Jalandhar CoronaVirus Update: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने अधिक से अधिक टेस्ट करवाने का फैसला किया है।

जालंधर, जेएनएन। एनआरडीडीएल में दोबारा कोरोना के सैंपलों की जांच शुरू की जाएगी। पशुपालन, मछली पालन और डेयरी विकास के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजूआ ने बताया कि 19 फरवरी के बाद पंजाब में बर्ड फ्लू की जांच में कोई भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया है। हालांकि पड़ोसी राज्यों से बर्ड फ्लू की जांच के लिए एनआरडीडीएल में सैंपल आने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें -   पंजाब में सरकारी प्री प्राइमरी स्कूलों में बने माडल क्लासरूम, खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे बच्चे

अब कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने अधिक से अधिक टेस्ट करवाने का फैसला किया है। सरकार ने एनआरडीडीएल में कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग एक मार्च से दोबारा शुरू करने के आदेश दिए हैं। रोजाना एक हजार सैंपलों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें -   Jalandhar Weather Update: जालंधर में दोपहर को खिलेगी तीखी धूप, हवा चलने से तापमान में होगी गिरावट

यह अनिवार्य है, ध्यान रखें

- सार्वजनिक स्थल, आफिस और सफर करते समय मुंह को ढक कर रखें।

- आफिस, बाजारों, मॉल्स और सार्वजिनक स्थलों पर आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रखें।

- सार्वजिनक स्थलों पर नहीं थूकें।

- प्रवेश व निकासी द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था करना।

- आफिस, धार्मिक स्थल, मॉल्स, सिनेमा घरों आदि को समय-समय पर सैनिटाइज करना।

जिले में कोरोना का आंकड़ा

एक मार्च से

बच्चे  20

महिलाएं 26

पुरुष 24

कुल संक्रमित : 21589

अब तक स्वस्थ : 20408

एक्टिव केस : 478

कुल मौतें 703

कोरोना मरीज

फरवरी

20 : 38

21 : 38

22  : 54

23 : 35

24 :  67

25 : 65

26 :  66

27 :  70

--------

जनवरी

20 : 18

21 : 20

22 : 28

23 : 25

24 : 15

25 : 15

26 : 05

27 : 26

-------

दिसंबर

20 : 57

21 : 35

22 : 17

23 : 59

24 : 57

25 : 26

26 : 37

27 : 23

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी