Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना हुआ शांत, नहीं खत्म हो रहा मौतों का सिलसिला

Jalandhar CoronaVirus Update मंगलवार को यूएसए के व्यक्ति सहित 16 लोग कोरना की गिरफ्त में आए और दो महिला मरीजों की मौत हो गई। सरकार व गैर सरकारी लैबों से आई रिपोर्ट में 816 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:29 AM (IST)
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना हुआ शांत, नहीं खत्म हो रहा मौतों का सिलसिला
कोरोना शांत होने लगा है, परंतु मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना शांत होने लगा है, परंतु मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यूएसए के व्यक्ति सहित 16 लोग कोरना की गिरफ्त में आए और दो महिला मरीजों की मौत हो गई। जबकि 44 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि मंगलवार को अलग अलग इलाकों से कोरोना के मरीज सामने आए। 4009 लोगों ने कोरोना के लिए टेस्ट करवाएं। सरकार व गैर सरकारी लैबों से आई रिपोर्ट में 816 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जिले में 19531 लोग कोरोना से जीत कर घर वापिस पहुंच चुके है , जबकि 662 मरीज कोरोना से जंग हार कर मौत का निवाला बने।

आयु   लिंग    पता          अन्य बीमारी     मौत का स्थान

46   महिला  मधुवन कालोनी    गठिया निजी   अस्पताल

70  महिला   लोहिया खास   हायपरटेंशन      सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर

मरीजों में

बच्चे 01

महिलाएं 09

पुरुष 06

कोरोना मीटर

कुल केस - 24 घंटे में 20389 - 16

सक्रिय केस - 24 घंटे में 196 - (-30)

स्वस्थ्य हुए - 24 घंटे में 19531 - 44

कुल मौतें - 24 घंटे में 662- 02

कुल टेस्ट - 24 घंटे में 530480 - 816

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी