Jalandhar Covid News Update: नए केस घटकर 450 हुए, 9 और मरीजों की गई जान

Jalandhar Coronavirus Update पिछले कुछ दिनों से लगातार नए केस घटने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अभी संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला नहीं रुका है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी 9 मरीजों की मौत हुई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 05:12 PM (IST)
Jalandhar Covid News Update: नए केस घटकर 450 हुए, 9 और मरीजों की गई जान
जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले घटते नजर आ रहे हैं। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। महानगर में धीरे-धीरे कोरोना काबू होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए केस घटने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि अभी संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला नहीं रुका है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण 450 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 9 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इससे पहले, शुक्रवार को भी 9 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि करीब 500 नए केस मिले थे। 

ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले

जालंधर। कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। शनिवार को जिले में 14 मरीज रिपोर्ट आए। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सेहत विभाग व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सेहत विभाग ने राज्य सरकार की ओर से नोटिफाइ बीमारी घोषित करने के बाद निजी अस्पतालों को मरीजों की सूचना सेहत विभाग को देने के आदेश जारी किए कर दिए है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन

317आर-305एल माडल टाउन।

चौधरियां मुहल्ला फिल्लौर।

मुहल्ला रविदास पुरा, फिल्लौर।

गली नंबर 2 कमल विहार बस्ती पीरदाद।

गली नंबर 2 गुरु रविदास नगर, मकसूदां।

मकान नंबर 2बी -बी 75 लिंक कालोनी।

मकान नंबर 108-117 नजदीक स्वर्ण पार्क, गदईपुर।

मकान नंबर 16-40 मधुवन कालोनी, बस्ती बावा खेल।

मकान नंबर 13-45 नजदीक दुर्गा मंदिर दियोल नगर।

जीवन सिंह डेरे, नजदीक जंगी

पीर पतो कला, शाहकोट।

कंटेनमेंट जोन

मनजीत नगर, बस्ती शेख।

chat bot
आपका साथी