Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट, अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 816 पाजिटिव और 9 की मौत

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना के अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। जिला प्रशासन व सेहत विभाग के तमाम प्रयास लोगों की लापरवाही के आगे कमजोर पड़ रहे हैं। मंगलवार को जिले में नवजात शिशु व तीन डाक्टरों सहित 816 लोग कोरोना की चपेट में आए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:11 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:11 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट, अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 816 पाजिटिव और 9 की मौत
जालंधर में बुधवार को कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना के अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। जिला प्रशासन व सेहत विभाग के तमाम प्रयास लोगों की लापरवाही के आगे कमजोर पड़ रहे हैं। मंगलवार को जिले में नवजात शिशु व तीन डाक्टरों सहित 816 लोग कोरोना की चपेट में आए। 35 से 75 साल तक के नौ लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मरने वालों में पांच पुरुष व दो महिलाएं शामिल है। पिछले दो दिन में 1093 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे।
सेहत विभाग के अनुसार सात व दस माह का बच्चा, एक निजी और सरकारी डाक्टर, आधा दर्जन पुलिस मुलाजिम, निजी अस्पताल, सीआरपीएफ व आरएफ से दो-दो, ढाबा, धार्मिक स्थल व स्वास्थ्य केंद्र से एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया।

बस्ती गुजां व आसपास के इलाके के 32, फिल्लौर से 25, बस्ती बावा खेल से 24, जालंधर छावनी से 22, बस्ती शेख व मकसूदां से 19-19, माडल टाउन से 17, खुरला किंगरा, गढ़ा व अवतार नगर से 13-13, बस्ती दानिशमंदा, अर्बन एस्टेट, नूरमहल व गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से 12-12, गुरु नानकपुरा से 11, माडल हाउस से 10 लोग पाजिटिव आए।

पांच दिन में पांच सौ से आठ सौ हुआ आंकड़ा
तिथि  मरीज  मौतें
01  567  08

02  725   08

03  696   07

04  733  08

05  816  09

तिथि   बच्चे  महिलाएं  पुरुष
01   27  241  299

02   39  260  426

03  53  255  388

04  49  275  295

05 48  315 457 

कोरोना मीटर
कुल संक्रमित : 46454
अब तक स्वस्थ : 40072
एक्टिव मरीज 5260
कुल मौतें 1122

कोरोना वेक्सीन की फिर होने लगी किल्लत
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में रुझान बढऩे लगा है जिससे फिर वैक्सीन की किल्लत आने लगी। सेहत विभाग के स्टोर में केवल 2400 कोविशिल्ड की डोज पड़ी है। कोवैक्सीन का स्टाक पहले ही खत्म है। बुधवार को जिले के 88 सेंटरों में 7206 लोगों को वैक्सीन लगी।

कैंट व बस्तीयात इलाके बने कोरोना हाटस्पाट
कोरोना का कहर थम नहीं रहा। कैंट व इससे सटे इलाकों में दो सप्ताह से लगातार केस बढ़ रहे हैं। मामले को लेकर छावनी प्रबंधन व सेना भी हरकत में आ गई। उन्होंने कैंट अस्पताल में कोविड वार्ड बनाने व सिविल नागरिकों के सैर करने पर भी पाबंदी लगा दी। कोरोना जालंधर छावनी में बनी कालोनियों में भी पहुंच चुका है। बुधवार को भी छावनी व इससे सटे इलाकों में 22 मरीज सामने आए। इनमें दो कालोनियों के 16 मरीज शामिल हैं। कुछ ही दिनों में 130 मरीज यहां से रिपोर्ट हो चुके हैं। इसके अलावा बस्तीयात इलाके में कोरोना की पकड़ मजबूत होती जा रही है। बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदा व बस्ती गुजां इलाके में चार दिन में मरीजों का आंकड़ा 180 पार कर गया। मार्च और अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिल्लौर में मरीजों का ग्राफ बढ़ा था। इसके बाद वहां के हालात पर काबू पा लिया गया। मई में फिल्लौर फिर से हाट स्पाट बनने लगा है। तीन दिन में ही फिल्लौर से 73 मामले सामने आ चुके हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह का कहना है कि इन इलाकों में सेहत विभाग की टीमों ने सरगर्मियां तेज कर दी है। मरीजों के संपर्क में आने वालों का सर्वे कर सैंपल लिए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी