Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में पहली बार एक दिन में 648 लोग कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों में 32 बच्चे भी शामिल

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। रविवार को एयरपोर्स स्टेशन से 12 शिक्षण संस्थानों से 9 और तीन डाक्टरों सहित 648 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 09:13 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में पहली बार एक दिन में 648 लोग कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों में 32 बच्चे भी शामिल
जालंधर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। रविवार को एयरपोर्स स्टेशन से 12, शिक्षण संस्थानों से 9 और तीन डाक्टरों सहित 648 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा चालीस हजार पार कर गया। तीन लोगों ने दम भी तोड़ा जबकि 403 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। सेहत विभाग के अनुसार जिले में एक सरकारी व दो निजी डाक्टर, निजी यूनिवर्सिटी का एक विदेशी छात्र, दो निजी कालेजों के स्टाफ के 9, एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर के 12 पीएपी से चार, सेवा केंद्र से एक तथा सीएसआई छावनी से दो लोग कोरोना की चपेट में आए।

जालंधर छावनी व आसपास के इलाके से 42, सेना के अस्पताल से 27, फिल्लौर से 15, अर्बन एस्टेट से 14, खुरला किंगरा से 13, रामामंडी व शाहकोट से 18-18, माडल टाउन, बैंक कालोनी व बस्ती दानिशमंदा से 12-12, बस्ती बावा केल से 11, आदमपुर व मकसूदा से दस- दस,माडल हाउस व बस्ती गुजा से 9-9, न्यू दियोल नगर, जीटीबी नगर व सेंट्रल टाउन से सात-सात, वडाला व नकोदर से छह-छह, लेदर कांपलेक्स, बाब बालक नाथ नगर, जमशेर, बस्ती पीरदाद, बस स्टैंड, आदर्श नगर, गुरु गोबिंद एव्रेन्यू, भोगपुर से पांच- पांच, बशीरपुरा, लद्देवाली, कीर्ति नगर, अवतार नगर व गुरु नानकपुरा से चार-चार लोग संक्रमित आए।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने कोरोना के बढ़ते मरीजों की स्थिति को गंभीर बताया है।  लोगों को केवल मास्क पहनना है, कम से कम बाहर निकलना , दो मीटर की शारीरिक दूरी रखना तथा बार-बार हाथ धोने से कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि 6295 लोगों के सैंपल लेकर सरकारी व गैर सरकारी लैब में भेजे गए।

-------

रविवार को आए केस

बच्चे 37

महिलाएं  238

पुरुष 378

----------

कोरोना अब तक

कुल संक्रमित : 40057

अब तक स्वस्थ : 35085

एक्टिव मरीज 3924

कुल मौतें 1048

-----------

मौतें

आयु       लिंग    पता              अन्य बीमारी      मौत का स्थान

53 साल पुरुष  गांव पुनिया शाहकोट    शुगर व अस्थमा    निजी अस्पताल

48 साल महिला न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर शुगर      निजी अस्पताल

73 साल पुरुष  सरालपुर फिल्लोर         शुगर        निजी अस्पताल

-----------

माइक्रो कंटेनमेंट जोन

नजदीक पुदिना फैक्ट्री गांव फजलपुर शाहकोट, गली ज्ञानी खरोड़े वाली प्लाट नंबर-3 पीछे होटल राज महल मिलाप चौक, खैहरा एनक्लेव, लद्देवाली, दयाल नगर नजदीक शहनाई पैलेस, मकान नंबर 350 ग्रोवर कालोनी, मकान नंबर 441 मास्टर तारा सिंह नगर, मोहल्ला नंबर 28 नजदीक साई मंदिर जालंधर छावनी, नजदीक काटो माई मंदिर किशनपुरा, ब्रह्म कुमारी आश्रम नजदीक गांधी वनीता आश्रम।

chat bot
आपका साथी