Jalandhar Coronavirus Update: एनआइटी के 14 सदस्यों सहित 421 पाजिटिव, 5 की मौत

Jalandhar Coronavirus Update कोरोना का वार थम नहीं रहा। बुधवार को एनआइटी के 14 सदस्यों सहित 421 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। एक बुजुर्ग महिला सहित पांच की मौत हो गई। 372 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:46 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:46 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: एनआइटी के 14 सदस्यों सहित 421 पाजिटिव, 5 की मौत
Jalandhar Coronavirus Update: कोरोना का वार थम नहीं रहा।

जालंधर, जेएनएन।  कोरोना का वार थम नहीं रहा। बुधवार को एनआइटी के 14 सदस्यों सहित 421 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। एक बुजुर्ग महिला सहित पांच की मौत हो गई। सेहत विभाग के अनुसार शहर की एक धार्मिक संस्था से 5 सदस्यों सहित सीआरपीएफ के दो, पंजाब पुलिस के तीन, इंडस्ट्री से तीन, बैंक, निजी कालेज व पावरकाम से एक-एक मुलाजिम कोरोना पाजिटिव पाया गया।

करतारपुर व आसपास के इलाके से 17, शाहकोट व आदर्श नगर से 13-13, माडल टाउन से 12, जालंधर छावनी से 11, अर्बन एस्टेट से 10, गुरु नानकपुरा से 9, सूर्य एनक्लेव व फिल्लौर से आठ-आठ, मकसूदां व जीटीबी नगर से सात-सात, इंडस्ट्रटियल एरिया, कैलाश नगर व सेंट्रल टाउन से छह-छह, दयाल नगर, जेपी नगर, किशन पुरा व लेदर कांपलेक्स से पांच पांच तथा बस्ती गुजां से चार लोग कोरोना पाजिटिव लोगों की सूची में शामिल है। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह का कहना है कि 6686 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे, जबकि विभाग का एक दिन में छह हजार लोगों के सेंपल लेकर जांच करवाने का लक्ष्य है। 372 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

बुधवार को आए केस
बच्चे 19
महिलाएं 182
पुरुष 220

जिले में अब तक कोरोना का आंकड़ा
कुल संक्रमित : 37981
अब तक स्वस्थ : 33534
एक्टिव मरीज 3418
कुल मौतें 1029

मरने वाले सभी 45 या इससे अधिक उम्र के
आयु      लिंग    पता  
45 साल पुरुष वडाला चौक  
60 साल पुरुष अमन नगर
65 साल महिला  नूरमहल
65 साल पुरुष सिकंदर पुर
54 साल पुरुष सिल्वर रेजीडेंसी

जालंधर में बेडों की स्थिति
श्रेणी कुल बैड भरे हुए खाली
लेवल-2  1173  454  674
लेवल-3  432  271  161
वेंटीलेटर  165  30  135

chat bot
आपका साथी