Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 391 लोग कोरोना संक्रमित, पांच मरीजों ने तोड़ा दम

Jalandhar CoronaVirus Update जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में आए दिन 300 से अधिक संक्रमित केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को जालंधर में 391 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:25 AM (IST)
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 391 लोग कोरोना संक्रमित, पांच मरीजों ने तोड़ा दम
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। (फाइल फोटो)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में आए दिन 300 से अधिक संक्रमित केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को जालंधर में 391 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए है। वहीं, जिले में पांच संक्रमित मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। जिले में अब तक कोरोना के मरीजों की गिनती 34751 के पास पहुंच चुकी है।

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि रामा मंडी के आस-पास क्षेत्रों से 17, माडल टाउन से 12, शाहकोट से 10, जालंधर कैंट से 9, बस्ती बाबा खेल से आठ, गुरु नानकपुरा वेस्ट से आठ, सैनिक अस्पताल से सात, न्यू जवाहर नगर से 6, फिल्लौर ने 6, पुलिस लाइन से चार, मकसूदां से चार, भगत सिंह कालोनी से चार, माडल हाउस से चार, करतारपुर से चार, बस्ती गुंजा से चार, मिलाप चौंक से चार, डिफेंस कालोनी से चार, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से चार,  गोपाल नगर से चार, बस्ती शेख से तीन, एल्डको ग्रीन से तीन, न्यू विजय नगर से तीन, टावर एंक्लेव से तीन, जीटीबी नगर से तीन, जेपी नगर से तीन, सीआरपीएफ से तीन मरीज शामिल है।

सोमवार को पंजाब में पहली बार एक दिन में सामने आए 3477 मामले

इससे पहले सोमवार को पंजाब में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3477 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। इनमें मोहाली में सबसे ज्यादा 662 और उसके बाद लुधियाना में 523 नए मरीज मिले थे। वहीं, पूरे पंजाब में 52 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई। अमृतसर व होशियारपुर में सबसे ज्यादा आठ-आठ कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया था। मोहाली में सबसे ज्यादा 49996, लुधियाना में 3381, जालंधर में 3088, पटियाला में 2458 और बठिंडा में 1494 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

इनमें से 360 को आक्सीजन और 45 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सोमवार को मोहाली में 662, लुधियाना में 523, जालंधर में 366, अमृतसर में 305, पटियाला में 281, बठिंडा में 214, होशियारपुर में 172, गुरदासपुर में 124 और कपूरथला में 113 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जबकि अमृतसर व होशियारपुर में आठ-आठ, जालंधर, लुधियाना, पटियाला व गुरदासपुर में पांच-पांच, कपूरथला में तीन, पठानकोट,रूपनगर में दो-दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी