Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में 23 लोग कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित ने तोड़ा दम

Jalandhar Coronavirus updateः वीरवार को कोरोना ने 23 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 20564 पहुंच गई। वहीं कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई है। जिले में मरने वालों की संख्या 670 तक पहुंच गई है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 03:24 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Updateः  जालंधर में 23 लोग कोरोना पाजिटिव, एक संक्रमित ने तोड़ा दम
Jalandhar Coronavirus updateः जालंधर में कोरोना वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस ठंडा पड़ने लगा है।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus updateः जालंधर में कोरोना वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस ठंडा पड़ने लगा है। वीरवार को कोरोना ने 23 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 20564 पहुंच गई। वहीं, कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई है। जिले में मरने वालों की संख्या 670 तक पहुंच गई है। वहीं, 14 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी दे कर घर भेजा गया है।

पिछले दो दिन में 31 कोरोना के मरीज रिपोर्ट हुए और एक की मौत हुई। 36 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। गणतंत्र दिवस के दिन सबसे कम पांच मरीज पाजिटिव आए थे।

दो दिन में कोरोना ने जालंधर छावनी व इस्माइलपुर गांव को दो-दो व शूगर मिल के एक मुलाजिम को चपेट में लिया। पिछले दो दिन में केवल एक ही मरीज की मौत हुई है। अब तक 550661 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है । इनमें से 20541 लोगों को कोरोना हुआ और 19696 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है और 669 मरीज मौत का निवाला बन चुके है।

अब होगी संख्या कम
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन उन्हीं हेल्थ वर्करों को लगाई जा रही है जो इच्छुक है। इसी वजह से आने वाले दिनों में इनकी संख्या कम हो सकती है।

उधर, कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई है। इस चरण में पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य विभाग जो कोरोना काल में फ्रंटलाइनर रहे, उनको वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में ऐसे करीब 35 हजार लाभार्थी हैं।

26 व 27 जनवरी के आंकड़े
बच्चे 0
महिलाएं 09
पुरुष 22

अब तक की रिपोर्ट
कुल संक्रमित : 20541
अब तक स्वस्थ : 19696
एक्टिव केस : 176
कुल मौतें 669

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी