Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना वायरस के 30 नए केस, एक मरीज की मौत

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 20485 के आंकड़े तक पहुंच गई। वहीं शनिवार को कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 667 तक पहुंच गई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:21 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना वायरस के 30 नए केस, एक मरीज की मौत
जालंधर में शनिवार को 28 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा गया।

जालंधर, जेएनएन। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस ने 30 लोगों को गिरफ्त में लिया। इसी के साथ जालंधर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 20485 के आंकड़े तक पहुंच गई। वहीं शनिवार को कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 667 तक पहुंच गई। इसके अलावा 28 मरीजों को ठीक होने के बाद सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया।

दो महिलाओं की मौत, 28 संक्रमित

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित 28 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया। 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अंबिका कालोनी के एक ही परिवार के चार सदस्य, अर्बन अस्टेट फेज दो में तीन व सेना के अस्पताल से दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कोरोना के मरीजों में सीआरपीएफ कैंपस व पेशेंट केयर सेंटर से भी एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक साथ खोले 24 सेंटर

बता दें कि जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेहत विभाग ने शुक्रवार को एक साथ 24 सेंटर खोल दिए। 16 जनवरी से शुरू हुई वैक्सीनेशन मुहिम के छठे दिन भी सरकारी अस्पतालों ने निराश किया जबकि निजी अस्पतालों में वर्कर उत्साह से वैक्सीन लगवाते नजर आए। दिनभर में 1595 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी