Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में वैक्सीन आने के साथ ही कोरोना मरीजों के ग्राफ में गिरावट, 28 आए पाजिटिव

Jalandhar Coronavirus Updateजालंधर में वैक्सीन आने के साथ ही मरीजों के ग्राफ में तेजी से गिरावट आने लगी है। शुक्रवार को बीएसएफ व एनआइटी के मुलाजिमों सहित 28 लोग कोरोना के शिकार हुए। 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे। कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:32 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में वैक्सीन आने के साथ ही कोरोना मरीजों के ग्राफ में गिरावट, 28 आए पाजिटिव
जालंधर में कोरोना के मरीजों के ग्राफ में गिरावट आने लगी हैं।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Updateः कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीन आने के साथ ही मरीजों के ग्राफ में तेजी से गिरावट आने लगी है। शुक्रवार को बीएसएफ व एनआइटी के मुलाजिमों सहित 28 लोग कोरोना के शिकार हुए। 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे। कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। शुक्रवार को एक बीएसएफ जवान, एक एनआइटी मुलाजिम, करतारपुर, दयाल नगर व जालंधर छावनी से दो-दो लोग सामने आए। शुक्रवार को 3088 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी व गैर सरकारी लैब में भेजे गए। 3516 नेगेटिव पाए गए।

शुक्रवार आए पाजिटिव
बच्चे 04
महिलाएं 04
पुरुष 16

जालंधर के अब तक के आंकड़े
कुल केस : 20311
सक्रिय केस :247
स्वस्थ हुए : 19410
कुल मौतें  : 654 - 00
कुल टेस्ट : 519577

chat bot
आपका साथी