Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मरीज आए सामने, एक ने तोड़ा दम

जालंधर में कोरोना से मरीजों की होने वाली मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया वहीं 27 नए मरीज सामने आए। जालंधर में अभी 2154 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक 525623 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:35 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मरीज आए सामने, एक ने तोड़ा दम
जालंधर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना से मरीजों की होने वाली मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। 27 नए मरीज सामने आए। बस्ती दानिशमंदा से एक, दिलबाग नगर से एक, गुरु अमरदास नगर से दो, सैनिक अस्पताल से दो, भाई दित्त सिंह नगर से एक, शाहकोट से एक, संतोखपुरा से एक, रणजीत नगर से एक, ढन्न मुहल्ला से एक, न्यू हरदेव नगर से एक, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से एक, नकोदर के पास उगी से एक मरीज मिला है। 2154 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि अब तक 525623 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। रविवार को 2812 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

इन अस्पतालों में हैं एक्टिव केस

सिविल अस्पताल-4

सैनिक अस्पताल-1

पटेल अस्पताल-1

एनएचएस अस्पताल-9

जोशी अस्पताल-2

सेक्रेड हार्ट अस्पताल-4

सर्वोदय अस्पताल-1

गुलाब देवी अस्पताल-2

इनोसेंट अस्पताल-3

श्रीमन अस्पताल-4

किडनी अस्पताल-1

न्यू रुबी अस्पताल-1

रतन अस्पताल-1

जौहल अस्पताल-2

कैपिटोल अस्पताल-2

केयरमेक्स अस्पताल-1

सिक्का अस्पलात-1

अनट्रेस केस-34

शिफ्ट मरीज-28

होम आइसोलेशन-140

chat bot
आपका साथी