Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में लोगों को लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 15 नए मामले आए सामने

Jalandhar CoronaVirus updateः कोरोना वैक्सीनेशन के बीच भी महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का सामने आना जारी है। जालंधर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए। वहीं रविवार को 385 हेल्थ वर्करों ने टीकाकरण करवाया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:35 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Updateः  जालंधर में लोगों को लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 15 नए मामले आए सामने
जालंधर में कोरोना संक्रमण के 156 नए मामले आए सामने।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन के बीच भी महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का सामने आना जारी है। राहत की बात यह कि इनकी संख्या कम है और रविवार को किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में रविवार को मात्र 15 नए कोरोना वायरस पाजिटिव केस मिले हैं।

रविवार 15 नए मरीज आए। बस्ती बावा खेल से तीन, सुराज गंज से एक, गोबिंदगढ़ से एक, अर्बन एस्टेट से एक, गुरु अमरदास नगर से एक, टावर एन्क्लेव से एक, दुर्गा विहार से एक मरीज शामिल है। अब तक 667 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने कहा है कि शुरुआती झिझक के बाद अब हेल्थ वर्कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। रविवार को जौहल अस्पताल के 36 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

पिछले चार दिन में इतनों को लगी वैक्सीन
21 जनवरी 458
22 जनवरी 1595
23 जनवरी 1993
24 जनवरी 353
कुल-4539

यह भी पढ़ें- Jalandhar Republic Day 2021ः जालंधर में सादगी के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, न रंगारंग कार्यक्रम होंगे न बच्चे देंगे परफार्मेंस

कोरोना मीटर

कुल केस - 24 घंटे में 20495 -  15

सक्रिय केस - 24 घंटे में  192 -  (-13)

स्वस्थ्य हुए - 24 घंटे में 19636-  28

कुल मौतें - 24 घंटे में 667 - 00

कुल टेस्ट - 24 घंटे में 545912- 2037

अब तक की रिपोर्ट

कुल संक्रमित : 20495

अब तक स्वस्थ : 19636

एक्टिव केस : 192

कुल मौतें 667

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी