Punjab Covid Update: बठिंडा में 19 मौतों के साथ नए मरीजों का आंकड़ा 1000 पार, जालंधर में घटे नए मामले

Punjab Covid Update जालंधर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे नए मामलों में कमी देखने को मिली। कुल 564 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। वीरवार को 901 केस मिले थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:34 PM (IST)
Punjab Covid Update: बठिंडा में 19 मौतों के साथ नए मरीजों का आंकड़ा 1000 पार, जालंधर में घटे नए मामले
जालंधर में वीरवार को 901 मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को 564 नए मामले मिले हैं। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। लंबे समय बाद जालंधर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे नए मामलों में कमी देखने को मिली है। शुक्रवार को कुल 564 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। 22 साल की युवती सहित 10 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले वीरवार को अब तक के सबसे ज्यादा 901 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी। 

बठिंडा में पहली बार 1027 मरीज मिले, 19 मरीजों की मौत

बठिंडा। कोरोना महामारी भयानक रूप धारण करती जा रही है। शुक्रवार को पहली बार अब तक सबसे ज्यादा 1027 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि 19 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई। पिछले डेढ़ साल में यह पहली बार हुआ, जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के ऊपर पहुंची हो। इनमें ज्यादा तरह बठिंडा शहर के रहने वाले है, जबकि मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या शहरियों की है। शुक्रवार को जिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, उसमें ज्यादातरह मरीज सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थे

chat bot
आपका साथी