Jalandhar Coronavirus Alert: पूर्व उपराज्यपाल इकबाल सिंह, डॉक्टर व दो शिक्षकों समेत 78 नए केस, 1 मरीज की मौत

Jalandhar Coronavirus Update जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21531 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। जालंधर में अब तक महामारी से जान गंवानें वालों का आंकड़ा 703 तक पहुंच गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:36 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Alert: पूर्व उपराज्यपाल इकबाल सिंह, डॉक्टर व दो शिक्षकों समेत 78 नए केस, 1 मरीज की मौत
जालंधर में शुक्रवार को 78 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं।

जालंधर, जेएनएन। महानगर में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 78 लोगों को गिरफ्त में लिया। संक्रमित लोगों में शहर के बड़े निजी अस्पताल का डाक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व उप राज्यपाल पुद्दुचेरी इकबाल सिंह भी शामिल हैं। दो शिक्षक भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमित पाए गए लोग बस्ती गुंजा, बद्रीदास कालोनी, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, न्यू जोगिंद्र नगर, माडल टाऊन, राजन कॉलोनी, राजा गार्डन, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, दिलबाग नगर, अर्बन एस्टेट फेस-1 आदि क्षेत्रों के रहने वाले है। 

इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21,531 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। जालंधर में अब तक महामारी से जान गंवानें वालों का आंकड़ा 703 तक पहुंच गया है। वहीं, 27 मरीजों को सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर  घर भेजा गया है।

वीरवार को सैक्रिड हार्ट अस्पताल के 7 स्टाफ सदस्य मिले थे पॉजिटिव

इससे पहले वीरवार को सैक्रिड हार्ट अस्पताल के 7 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 65 नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस मामले मिलने के बाद पूरे अस्पताल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान इसे पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। यहां सात नए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले स्टाफ सदस्यों और मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जा रहे हैं। महामारी को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। 

chat bot
आपका साथी