कोवैक्सीन की 120 डोज बची, कोविशील्ड खत्म, सेंटरों पर आज दिखेंगे ताले

लोगों के उत्साह के आगे वैक्सीन कम पड़ रही है। वैक्सीन की कमी होने पर हर दूसरे दिन सेंटरों पर ताले लगाने पड़ते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:45 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:45 AM (IST)
कोवैक्सीन की 120 डोज बची, कोविशील्ड खत्म, सेंटरों पर आज दिखेंगे ताले
कोवैक्सीन की 120 डोज बची, कोविशील्ड खत्म, सेंटरों पर आज दिखेंगे ताले

जागरण संवाददाता, जालंधर : लोगों के उत्साह के आगे वैक्सीन कम पड़ रही है। वैक्सीन की कमी होने पर हर दूसरे दिन सेंटरों पर ताले लगाने पड़ते हैं। बुधवार को भी सभी सेंटर बंद रहेंगे क्योंकि सेहत विभाग के पास कोवैक्सीन की महज 120 डोज बची है और कोविशील्ड का स्टाक जीरो है। सोमवार रात कोविशील्ड की एक हजार डोज आने के बाद मंगलवार को सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में कोविशील्ड व अन्य सेंटरों में कोवैक्सीन लगी। सेंटर भले ही 13 बनाए गए लेकिन सभी पर सुबह ही लाइनें लग गई। सुबह हलकी बूंदाबांदी व दोपहर में उमस के बावजूद लोग वैक्सीन के इंतजार में खड़े थे। सिविल में मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे सारा स्टाक खत्म होने से लाइनों में खड़े करीब सवा सौ लोगों को निराश लौटना पड़ा। कुल 13 सेंटरों में 3900 लोगों को टीका लगा। सिविल अस्पताल के नर्सिग स्कूल में आए समर का कहना है कि सरकार को एक योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए। एक महीना हो गया, कभी वैक्सीन आती है तो कभी नहीं। पहले ही बता देना चाहिए कि कब-कब वैक्सीन आएगी। इधर दो साल के बच्चे सहित चार पाजिटिव

जालंधर: मंगलवार को दो साल के एक बच्चे सहित चार कोरोना के मरीज रिपोर्ट किए गए। कोई भी महिला पाजिटिव नहीं आई और न ही किसी भी मरीज की मौत हुई। 10 मरीज स्वस्थ हुए। थाना नंबर चार से एक मुलाजिम, अवतार नगर, राज नगर व कन्नीयां कलां से एक-एक मरीज सामने आया। कोरोना मीटर स्टेट व नेशनल वाला भी लगेगा

एक दिन में संक्रमित : 04

एक्टिव मरीज 63

एक दिन में टीकाकरण 3900

कुल टीकाकरण 975423

chat bot
आपका साथी