Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों का बढ़ा ग्राफ

Jalandhar Corona Vaccination बुधवार को जालंधर जिले में 15 सेंटरों में 843 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 340 फ्रंटलाइन व 394 को वैक्सीन की दूसरी डोज और 109 को पहली डोज लगाई गई है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:24 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:24 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों का बढ़ा ग्राफ
बुधवार को जालंधर में 15 सेंटरों में 843 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई।

जालंधर, जेएनएन। हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। दूसरी डोज लगवाने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि बुधवार को जिले में 15 सेंटरों में 843 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 340 फ्रंटलाइन व 394 को वैक्सीन की दूसरी डोज और 109 को पहली डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ेंः- जालंधर छावनी में तीन बच्चों का पिता 13 वर्षीय छात्रा को लेकर होने लगा था फरार, पुलिस ने दबोचा

बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए एक मार्च से पंजीकरण शुरू

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने बुजुर्गों व घातक बीमारियों के शिकार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु और शुगर, बीपी व अन्य घातक बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण शुरू होगा।

यह भी पढ़ेंः-   जालंधर के देहाती इलाकों में बढ़ेगी सुरक्षा, ‘तीसरी आंख’ रात में भी आपराधिक तत्वों को लेगी पहचान

वैक्सीन

कुल पंजीकृत लाभपात्री   35116

हेल्थ केयर वर्कर पंजीकृत  15435

फ्रंट लाइन वर्कर्स पंजीकृत  19681

यह भी पढ़ेंः-  Punjab Coronavirus Update: मोगा के सरकारी स्कूल की दो कुक मिली संक्रमित, बच्चों को सप्लाई करती थीं मिड-डे मील

वैक्सीन लगवाने वाले कुल लाभपात्री  18687

हेल्थ केयर वर्कर्स   11370

हेल्थ केयर वर्कर्स पहली डोज लगवाने वाले  7626

हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरी डोज लगाने वाले  3744

कुल फ्रंट लाइन वर्कर वेक्सीन लगवाने वाले 3717

वैक्सीन की कुल डोजें मिली   89490

डोजें जारी की गई (सेना, बीएसएफ व पोलिक्लीनिक)   49190

शेष बची डोजें   40300

इस्तेमाल हुई वायल्स    1954

chat bot
आपका साथी