Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन प्रक्रिया प्रभावित, मात्र 5537 लोगों को ही टीका

Jalandhar Corona Vaccination वैक्सीन का स्टाक खत्म होने से वीरवार को अधिकतर सेंटरों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित रही। अधिकतर सेंटरों में दोपहर बाद लोगों को लौटा दिया गया। दिनभर 303 में से 262 सेंटरों में केवल 5537 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:18 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:18 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन प्रक्रिया प्रभावित, मात्र 5537 लोगों को ही टीका
वैक्सीन का स्टाक खत्म होने से वीरवार को अधिकतर सेंटरों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित रही।

जालंधर, जेएनएन। वैक्सीन का स्टाक खत्म होने से वीरवार को अधिकतर सेंटरों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित रही। अधिकतर सेंटरों में दोपहर बाद लोगों को लौटा दिया गया। दिनभर 303 में से 262 सेंटरों में केवल 5537 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 1219 लोग दूसरी डोज लगवाने वाले शामिल है। सिविल अस्पताल में कोविशिल्ड की केवल 200 डोज लगी। उसे भी फिल्लौर के सेंटर से मंगवाया गया। अंतिम डोज दोपहर एक बजे राजिंदर सिंह ने लगवाई। उसके बाद लोगों को वापस भेजा गया। एक दिन में वैक्सीन लगने का यह अप्रैल में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

यह भी पढ़ेंः- आक्सीजन की जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए टीम गठित, बिना मंजूरी इस्तेमाल करने वालों पर होगी कारवाई

इससे पहले रोजाना औसतन दस हजार से लोगों को टीका लगाया जा रहा है जबकि प्रशासन ने रोज 19500 का टारगेट रखा है। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि लोगों को लक्षण आते ही जांच और इलाज जल्द करवाना चाहिए। इससे मृत्यु दर को कम करना संभव है। वीरवार को 5620 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए।

यह भी पढ़ेंः- Jalandhar CoronaVirus: जालंधर में रोज 500 सिलेंडरों की कमी, केस बढ़ते गए तो होंगे दिल्ली जैसे हालात

33700 कोविशिल्ड डोज पहुंची, 16 नए सेंटर स्थापित

जालंधर। कोविशील्ड की 33700 डोज शाम को सिविल अस्पताल पहुंच गई है। इनमें से ब्लाक स्तर पर सप्लाई के बाद 21300 स्टाक में बची और कोवेक्सीन की 550 डोज स्टाक में है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार से 16 नए सेंटर शुरू किए जाएंगे। वीरवार को बूटा मंडी, भार्गव कैंप व किशनपुरा में वीरवार को सेंटर स्थापित कर डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ेंः-  Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 419 लोग कोरोना पाजिटिव, पांच संक्रमितों ने तोड़ा दम

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी