Jalandhar Corona Vaccination: कमी हुई पूरी: सेहत विभाग के पास पहुंची वैक्सीन की 55000 डोज

Jalandhar Corona Vaccination जालंधर में रविवार को सेहत विभाग के पास 55000 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:58 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: कमी हुई पूरी: सेहत विभाग के पास पहुंची वैक्सीन की 55000 डोज
Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में रविवार को सेहत विभाग के पास 55000 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में रविवार को सेहत विभाग के पास 55000 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है। 14 जनवरी को 16490, 22 जनवरी को 13000, 15 फरवरी को 69000, 6 मार्च को 30000, 13 मार्च को 48000, 23 मार्च को 30000, एक अप्रैल को 2000, दो अप्रैल को 30000, छह अप्रैल को 6000, सात अप्रैल को 48000 और 11 अप्रैल को 48000 वैक्सीन की डोज पहुंची है। वहीं रविवार को जिले में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 6977 लोगों को वैक्सीन लगी।

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे मरीज : डा. टीपी सिंह

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ रही है। भीड़ वाली जगह में लोग शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं, जिसकी वजह से लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना अपना भयावह रूप दिखा रहा है। इसलिए हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई हिदायतों का पालन करना चाहिए और घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में जाते समय शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखना चाहिए।  

नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की ओर से कोरोना को हल्के में लेना है। लोग ऐसे मान रहे है जैसे कोरोना संक्रमण का खतरा टल चुका है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना हिदायतों का पालन करने के साथ साथ अपने इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत करना चाहिए। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी