Jalandhar Coronavirus Update: अप्रैल में पहली बार 300 से कम केस, 5 मरीजों की मौत

Jalandhar Coronavirus News जालंधर में पिछले कुछ दिनों से लगातार 300-500 नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं रविवार को जिले में 229 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:45 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: अप्रैल में पहली बार 300 से कम केस, 5 मरीजों की मौत
रविवार को जालंधर में 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। लंबे अरसे बाद रविवार को जिले में कोरोना का प्रकोप कुछ कम दिखा। पिछले कुछ दिनों से लगातार 300-500 नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं, रविवार को जिले में 229 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि पांच मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है।

इससे पहले, शनिवार को जिले में एक साल के बच्चे, दो डाक्टर व निजी कंपनी के स्टाफ के चार सदस्यों सहित 407 लोग पाजिटिव पाए गए। वहीं नूरमहल में रहने वाले मानसा के कृषि अधिकारी डाक्टर सहित छह की मौत हो गई है। 386 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घरों को लौटे।

पंजाब में हालात खराब

शनिवार को पंजाब में कुल 58 लोगों की मौत के साथ संक्रमण के 3294 नए मामले सामने आए थे। शनिवार तक सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28015 हो गई थी। शनिवार को जिला एसएएस नगर (मोहाली) में सबसे ज्यादा 413 नए मरीज सामने आए। कुल 12 जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 100 या इससे अधिक रहा। जालंधर में 407, लुधियाना में 389, अमृतसर में 306, पटियाला में 282, बठिंडा में 185, होशियारपुर में 172, फरीदकोट में 130, गुरदासपुर में 127, कपूरथला में 117, फिरोजपुर में 106 और रूपनगर में 100 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। होशियारपुर में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी