Jalandhar Corona Update: जालंधर में पिछले 36 दिन में कोरोना के सक्रिय मामले दोगुना बढ़े, 94 नए केस, तीन की मौत

Jalandhar Corona Updateपिछले 36 दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुना होने के करीब है। 17 अक्टूबर को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 588 थी और 24 नवंबर को 1037 तक पहुंच गई। इन मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में करने की जरूरत पड़ती है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:21 AM (IST)
Jalandhar Corona Update: जालंधर में पिछले 36 दिन में कोरोना के सक्रिय मामले दोगुना बढ़े, 94 नए केस, तीन की मौत
कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित होने लगी है। (सांकेतिक तस्वीर)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित होने लगी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों का ग्राफ भी तेजी बढ़ रहा जो खतरे की घंटी बन सकता है। जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 1037 तक पहुंच गया। कोरोना शहर की पाश कालोनियों में तेजी से पैर पसारने लगा है। सांसद चौधरी संतोख सिंह का दोबारा सैंपल लिया गया था जिसमें वे पाजिटिव पाए गए हैं।

मंगलवार को संक्रमण के 94 मामले सामने आए हैं वहीं तीन लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को सरकारी मेडिकल फरीदकोट से सेंपलों की रिपोर्ट नही आई। सरकारी लैब से छह मरीजों व निजी व रेपिड टेस्टों से 101 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है। 73 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया।

पिछले 36 दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुना होने के करीब है। 17 अक्टूबर को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 588 थी और 24 नवंबर को 1037 तक पहुंच गई। इन मरीजों का इलाज डाक्टर की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में करने की जरूरत पड़ती है। इन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी तो आने वाले दिनों में इलाज करना वाले अस्पतालों में बैड मिलने की किल्लत पैदा होने का खतरा है।
------
 पॉश कालोनियों में बढ़ रहा संक्रमण
सेहत विभाग के अनुसार कोरोना शहर की पॉश कालोनियों में तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को गुरजयपाल नगर, हरगोङ्क्षबद पुरा, जीटीबी नगर व शहीद उधम ङ्क्षसह नगर में तीन-तीन, अर्बन एस्टेट, माडल टाउन व सूर्या एन्कलेव में चार-चार, मास्टर तारा सिंह नगर, संतोखपुरा, विकासपुरी, जालंधर हाइट्स, छोटी बारादरी,हरबंस नगर, बस्ती गुजां व गुरु नानक पुरा से दो-दो तथा गांव बङ्क्षडग से पांच लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। इसके अलावा कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में खेल उद्योग से एक व निजी अस्पताल के डाक्टर सहित तीन सदस्य  कोरोना पाजिटिव पाए गए।
----------
 देरी से जांच पर बढ़ रहे मामले
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि देरी से जांच और इलाज करवाने की वजह से एक्टिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।  उन्होंने लोगों को लक्षणों के शुरूआती दौर में ही कोरोना की जांच करवा इलाज शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी मेडिकल लैब फरीदकोट से तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को रिपोर्ट नही आई है। सोमवार सैंपल भी कम लिए गए थे। मंगलवार को जिले में मरीजों की संख्या 17165 और मरने वालों की 538 तक पहुंच गई। 4532 नए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिले में सैंपलों की संख्या 357353 तक पहुंच गई और 321177 लोगों के सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
--------
एक्टिव मरीज
14 नवंबर 725
15  764
16   743
17  770
18  808
19  841
20  883
21  944
22  950
23  1019
24  1037

chat bot
आपका साथी